Duplicate Baba In Mahakumbh: भारत में कई लोग ऐसे भी हैं जो साधु संतों का भेष बदल कर घूमते हैं और लोगों से ठगी और पैसे माँगते रहते हैं यह लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं इन लोगों के लिए साधु संत बनना न किसी धर्म से जुड़ा होता है और ना ही कोई आस्था का प्रतीक होता है इसकी बजाय इन्हें मात्र पैसे कमाने होते हैं और धर्म का अपमान करना होता है महाकुंभ की भीड़ में ऐसे कई सारे लोग हैं जो साधु संतों का भेष बदल कर घूम रहे हैं इनका उद्देश्य सिर्फ लोगों से पैसे कमाना है ऐसा ही कुछ मामला इस साल महाकुंभ 2025 से ढोंगी बाबा का सामने आया जिसमें काले कपड़े पहने एक Duplicate Baba जब अघोरियों के हाथ लगा तो देखी क्या हुआ आगे..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पूरा पढ़े.
भारत की आस्था का महापर्व यानी 150 सालों का इंतजार Mahakumbh प्रयागराज है साथ ही महाशिवरात्रि तक इसका आयोजन होगा इसी दौरान देश के हर हिस्से से लेकर विदेश तक से साधु बाबा यहां पहुंचते हैं अलग-अलग बाबा और साधु विभिन्न कारणो से चर्चा में आते रहते हैं।
Duplicate Baba: अघोरियों के हाथ लगा ढोंगी बाबा, जमकर हुई पिटाई!
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ढोंगी बाबा जो कि काले कपड़े पहने हुए महाकुंभ में अघोरियों के हाथ लग गया उसका वीडियो वायरल हो रहा है यह ढोंगी बाबा महाकुंभ की भीड़ मे यहां वहां घूम-घूम कर लोगों से पैसा मांगता पकड़ में आ गया तो व्यक्ति ने देखा कि बाबा ने काले रंग के कपड़े पहने थे इसके साथ ही इस ढोंगी के माथे पर चंदन का टीका लगाया हुआ था साथ ही ढोंगी ने गले में कई तरह की मालाये धारण कर रखी थी लेकिन अघोरियों ने तुरंत ही पहचान कर इस Duplicate Baba को पकड़ लिया इसके बाद उन्होंने ढोंगी की जमकर पिटाई और सेवा-पानी किया।
अघोरियों ने कैसे खोली Duplicate Baba की सच्चाई? जानकर हैरान हो जाएँगे आप
महाकुंभ के अघोरियों ने पहले इस नकली ढोंगी बाबा के गले से सारे धारण की मालाये खुलवाई इसके बाद उन्होंने एक बड़े अघोरी से उसकी वास्तविकता पूछी तो इस पर ढोंगी बाबा ने खुद बताया कि वह अपने घर परिवार की परवरिश और खाने पीने के लिए काम कर रहा था इसके बाद अघोरियों ने व्यक्ति के कपड़े उतारने के लिए ढोंगी को कहा जैसे ही ढोंगी बाबा ने अपने कपड़े उतरे तो सामने व्यक्ति का असली रंग आ गया यह पकड़ा गया Duplicate Baba और कोई नहीं एक मुस्लिम व्यक्ति था। जिसका खतना हो रखा था और महाकुंभ में पैसे माँगने के लिए यहां वहां घूम रहा था अघोरियों ने दया दिखाते हुए इस मुस्लिम व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया।