Rajasthan School Merj : राजस्थान में भजनलाल शर्मा के द्वारा आए दिनों उठाए गए कदम से देश भर में तहलका मच जाता है और ऐसा ही तहलका उन्होंने इस बार एक नए कदम को उठाकर कर दिया है।
इस प्रकार के स्कूल होंगे बंद:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का Rajasthan में स्कूलों के बंद करने का आदेश विभिन्न प्रकार के जिलों में लागू होने वाला है जिसमें अजमेर, पाली, अमर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और उदयपुर इन जिलों में 400 स्कूलों में ताला ठोक दिया गया है जिसमें से 260 तो माध्यमिक स्कूल थी और 190 प्राथमिक स्कूल।
Rajasthan सरकार ने यह तर्क देते हुए इन स्कूलों पर ताला लगा दिया कि इनमें छात्रों की संख्या नगन्य थी। वही एक ही परिसर में तीन-तीन स्कूल चलाई जा रही थी जिससे संसाधनों का उचित ढंग से उपयोग भी नहीं हो रहा था।
राजस्थान में स्कूल की स्थिति? :
और यदी इन School की स्थिति की बात करी जाए तो Rajasthan 450 स्कूलों में से 260 प्राथमिक स्कूलों को अभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में परिवर्तित कर दिया गया है। जिनमें आपको बता दे की इनमें 14 स्कूल ऐसी थी जिनमें 12 तक की क्लास चल रही थी लेकिन इन School में छात्र छात्राओं की संख्या बहुत ही कम थी जिसके चलते Bhajan Lal Sarkar कों ठोस कदम अपनाना पड़ा।
वहीं Rajasthan में तीन स्कूल तो एक ही परिसर में चल रहे थे जहां संसाधनों का उचित तरीके से उपयोग भी नहीं हो पा रहा था।
इसलिए ही इन स्कूलों को Merj कर दिया गया है ताकी संसाधनों का उचित प्रकार से उपयोग किया जा सके इस प्रकार के कदम अपनाने से अभी छात्रों को उचित व्यवस्था मिल पाएगी। शिक्षकों की भी संख्या अधिक हो जायेगी जिससे छात्र आसनी से अधिक और अच्छे से पढ़ पाएंगे।
इन School का भी किया गया मर्ज:
इसके साथ ही Rajasthan में अपर प्राइमरी और 200 प्राइमरी स्कूलों कों भी बंद कर दिया गया है मतलब की मर्ज कर दिया गया है।
इन School में जीरो छात्र की संख्या होने के कारण इनका अब नजदीकी हायर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। जिनमें अलवर, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, बारा बांसवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर बाड़मेर, चित्तौड़गढ़,डीग, भीलवाड़ा, दौसा, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ धौलपुर, श्रीगंगानगर, जालोर, जयपुर, जोधपुर जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, फलोदी, नागौर, कोटा, डीडवाना-कुचामन, पाली, राजसमंद, प्रतापगढ़, सीकर, उदयपुर, सिरोही, सलूंबर Rajasthan के जिले शामिल है।
इसके अलावा अब Rajasthan में प्रारंभिक शिक्षा के 35 School भी बंद किये गए है, यहां छात्रों की नामांकन संख्या कम थी। सरकार के द्वारा ये School भी नजदीकी पास के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज करवा दिए गए हैं। इन School में ब्यावर, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, डीग बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जालोर, डीडवाना-कुचामन, राजसमंद, सवाई माधोपुर, खैरथल-तिजारा, कोटा, टोंक और उदयपुर के School भी शामिल हैं।