Rajasthan Mahakumbh Special Train: इस साल चल रहे दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ जो की प्रयागराज में चल रहा है उसके लिए देश भर से श्रद्धालु यहां तक की विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इसीलिए राजस्थान के श्रद्धालुओं भी महाकुंभ जाने के लिए उत्साहित है परंतु Rajasthan के कई शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन ना होने के कारण इन श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो की अब हुआ ख़त्म क्योंकि रेलवे ने राजस्थान महाकुंभ स्पेशल ट्रैन चालू की है ये Mahakumbh Special Train इन ज़िलों से होते हुए सीधा ले जाएगी महाकुंभ नगरी प्रयागराज..आइए जानते है..पूरा पढ़े.
महाकुंभ के लिए चालू हुई: Rajasthan Mahakumbh Special Train
राजस्थान सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे से राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चालू की है जो की Rajasthan के विभिन्न जिलों से सीधा प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी जिसमें एक ट्रेन गुजरात के साबरमती से पहले से संचालित है वहीं दूसरी ट्रेन उदयपुर से संचालित हो रही है यह सभी Mahakumbh Special Train राजस्थान के कई बड़े स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी जिससे यात्रियों की यात्रा सरल हो पाएगी।
राजस्थान के उदयपुर की ओर से चलने वाली ये Rajasthan Mahakumbh Special Train ट्रेन दोपहर 1:00 से चालू होगी जो की रात लगभग 8:45 पर जयपुर स्टेशन पहुंचेगी जिसके बाद यह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन लगभग 10:00 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी इस पूरी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में करीब 2000 श्रद्धालु यात्री यात्रा कर करेंगे।
Rajasthan Mahakumbh Special Train के विभिन्न स्टेशन:
- उदयपुर राणा प्रताप स्टेशन
- मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा
- विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़
- जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर
- आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा
- गोविंदपुरी, फतेहपुर
- प्रयागराज, मिर्जापुर
Rajasthan Mahakumbh Special Train लगभग इतने दिन रुकेगी?
Rajasthan के सभी श्रद्धालुओं को महाकुंभ प्रयागराज में रुकने के लिए लगभग 48 घंटे का समय मिलेगा, जिसमें Mahakumbh Special Train की वापसी 21 जनवरी की रात 11:00 बजे धनबाद से रवाना होकर प्रयागराज होते हुए वापस उदयपुर की ओर पहुंचेगी।
पड़ोसी राज्य गुजरात से भी शुरू की गई Mahakumbh Special Train
भारत का हीरो का राज्य और Rajasthan का पड़ोसी गुजरात भी महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है जिसमें साबरमती से चलने वाली ट्रेन तीन चक्कर में संचालित की जा रही है साबरमती, बनारस, साबरमती Mahakumbh Special Train सुबह 10:00 बजे 10:25 पर रवाना होती है
साबरमती Mahakumbh Special Train के स्टेशन :
- गांधीनगर कैपिटल
- मेहसाणा
- पालनपुर
- आबू रोड
- पिंडवाड़ा
- फालना रानी
- मारवाड़ जंक्शन
- ब्यावर
- अजमेर
- किशनगढ़
- जयपुर
- बांदीकुई
- भरतपुर
- आगरा फोर्ट
- टूंडला
- इटावा
- गोविंदपुरी
- फतेहपुर
- प्रयागराज
- ज्ञानपुर