Rajasthan Farmer Protest: राजस्थान में क्यों बंद होंगे 45 हज़ार से ज़्यादा गांव, किसान और गाँव के लोग करेंगे धरना-प्रदर्शन, गाँव से बाहर नहीं जाएगा उत्पाद!,.. जाने यहाँ पूरा मामला

Rajasthan Farmer Protest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Farmer Protest News: राजस्थान में किसान आंदोलन के तहत प्रदेश के 45,537 गांव को बंद करने की तैयारी की जा रही है किसान महापंचायत ने 29 जनवरी को Rajasthan में गांव बंद करने का ऐलान कर किया है.आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पूरा पढ़े.

Rajasthan Farmer Protest: हरसौली में हुई किसान महापंचायत से तय!

राजस्थान में किसान आंदोलन एक बार फिर से तेज होता दिखाई दे रहा है किसान महापंचायत ने Rajasthan में 29 जनवरी को 45,000 से अधिक गांवों को बंद करने का ऐलान किया है Rajasthan Farmer Protest की तैयारी को लेकर रविवार सुबह अलवर के हरसौली में किसान महापंचायत आयोजित हुई जिसमें राजस्थान के 21 जिलों के किसान इकट्ठा हुए और किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसान नेता गांव-गांव जाकर किसानों से समर्थन ले रहे हैं Rajasthan Farmer Protest में गांव का उत्पाद गांव से बाहर की ओर नहीं जा पाएगा।

अब तक Rajasthan के 26 ज़िलों ने दिया समर्थन

किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि Rajasthan Farmer Protest को अब तक राजस्थान के 26 जिलों का समर्थन प्राप्त हुआ है वही बचे जिलों के किसानो से गांव बंद आंदोलन के लिए संपर्क साधा जा रहा है रामपाल ने आगे बताया कि पंजाब सहित कई राज्यों में किसान विभिन्न मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अब किसानों ने राजस्थान में गांव बंद आंदोलन करने का मन बना लिया है इसके लिए Rajasthan के किसान गांव-गाँव घूम कर गांव बंद आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों से समर्थन मांग रहे हैं।

किसी भी गाँव से बाहर नहीं जा पाएगा उत्पाद, गाँव में ख़रीद पर नही रोक

Rajasthan में गांव बंद आंदोलन के दौरान किसी भी गांव से किसान अपने उत्पाद को बेचने के लिए गांव से बाहर की ओर नहीं जा सकता है अगर गांव में आकर किसी व्यापारी ने उत्पाद खरीदना चाहा तो उसे पर कोई रोक नहीं होगी रामपाल जाट ने बताया कि प्रदेश में अभी 45,537 गांव इस आंदोलन में सक्रिय हो चुके हैं आगे रामपाल ने बताया कि गांव बंद के समय गांव का कोई भी व्यक्ति अपने उत्पाद को लेकर गांव से बाहर नहीं जा सकता है ना ही वह रेलगाड़ी, बस या किसी अन्य गाड़ी का उपयोग कर सकता है परंतु आपातकालीन स्थिति में यहाँ गांव बंद आंदोलन लागू नहीं होगा यानी आपातकालीन स्थिति में गांव के लोग बाहर आ जा सकेंगे।

यह किसान आंदोलन 45537 गांव में पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा इस Rajasthan Farmer Protest में सभी किसानों को जोड़ने के लिए लगातार महापंचायत के किसानो से संपर्क साधने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

सबकी इच्छा से सहमत होगा Rajasthan Farmer Protest

किसान नेता ने बताया कि गांव बंद आंदोलन गांव की इच्छा पर लागू होगा जिसमें सच, अहिंसा और शांति के व्रत की पालना अनिवार्य रूप से होगी इस Rajasthan Farmer Protest में टकराव या हिंसा की संभावना कम होने से द्वेष की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और ना ही आपसी प्रेम और सद्भाव के आधार पर जन समर्थन प्राप्त किया जाएगा इस किसान आंदोलन का मुख्य उद्देश्य ”खेत को पानी-फसल को दाम” से है ‘खेत को पानी के लिए सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता से बनाना’ और ‘फसलों को दाम के लिए खराबी की क्षतिपूर्ति के साथ दाम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी वाला कानून’ जल्द से जल्द बनाने के लिए इन विषयों पर जोर रहेगा इस Rajasthan Farmer Protest की सफलता के लिए पूरे राजस्थान में जन जागरण संदेश चल रहा हैं।

जन जागरण संदेश में पहले चरण में Rajasthan के भीलवाड़ा और चित्तौड़

राजस्थान में होने वाले इस Rajasthan Farmer Protest के लिए लगातार जन जागरण संदेश चलाया जा रहा है जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के किसानों से संपर्क साधा जा रहा है और उनसे समर्थन की मांग की जा रही है इसी के तहत किसान महापंचायत के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने कहा कि Rajasthan के राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जोधपुर, उदयपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, जयपुर, ब्यावर, अलवर, खैरथल-तिजारा, दौसा, कोटपूतली -बहरोड के साथ 20 जिलों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

किसान महापंचायत के जन जागरण संदेश के दूसरे भाग में Rajasthan के टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर, करौली, सीकर, झुंझुनू, डिग, चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अनूपगढ़, नागौर, डीडवाना के सहित 18 जिले शामिल होंगे बाकी बच रहे सलूंबर, बालोतरा और धौलपुर जिलों का कार्यक्रम किसान महापंचायत द्वारा तीसरे चरण में किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now