Viral Video News: एक व्यक्ति 2 बसो के बीच में आ गया, फिर हुआ ऐसा चमत्कार की लगेगा यमराज है छुट्टी पर, देखिए वीडियो और जानें यहाँ पूरा मामला…

Viral Video News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Viral Video: आपने कभी ऐसे दृश्य देखे होंगे जिन पर आपको या आपकी आंखों को भरोसा नहीं होता ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुआ है इस वीडियो में एक व्यक्ति दो बसो के बीच ऐसे फंसा जैसे कि उसकी मौत हो परंतु वह जिंदा निकाल गया वीडियो देख ऐसे लगेगा जैसे कोई चमत्कार हो..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.

आपने वो कहावत तो सुनी होगी ‘जाको राखे साइयां – मार सके ना कोई’ कई बार हम ऐसी घटनाएं देख लेते हैं जिन्हें देखने पर हमें और हमारी आंखों पर यकीन तक नहीं होता ऐसा लगता है कि जैसे यमराज छुट्टी पर गए हो आज हम आपको ऐसी एक घटना का Viral Video दिखाने जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति सड़क पार करते हुए दो चलती हुई तेज बसो के बीच में आ जाता है और ऐसा लगता है कि जैसे आज तो इसका खेल खत्म हुआ और वह मर ही जाएगा लेकिन जैसे ही एक चमत्कार सा हो जाता है।

Viral Video: 2 तेज चलती बसो के बीच में आया व्यक्ति फिर हुआ चमत्कार

वायरल हो रहे इस Viral Video में एक एक घुमावदार सड़क पर दो बसे तेजी से दौड़ रही है तो एक दूसरी बस के अंदर बैठे एक व्यक्ति वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है तभी अचानक से एक व्यक्ति सड़क के बीचो-बीच आ जाता है और जैसे ही पीछे से दूसरी बस आती दिखाई देती है तो ऐसे में वह वहां इंतजार कर रहा होता है तभी ओवरटेक करने के चक्कर में पिछली बस तेजी से आगे आ जाती है और वह बीच में खड़ा व्यक्ति दोनों बसों के बीच में फंस जाता है मानो ऐसा लगता है कि अब तो उसका कचुमर ही निकल गया हो पर इसी बीच एक बस का ड्राइवर गाड़ी रोकता है लेकिन दूसरी बस का ड्राइवर गाड़ी आगे बढ़ाता है जैसे ही गाड़ी आगे पीछे होती है व्यक्ति बसो से टकराकर धड़ाम से नीचे गिरता है देखकर ऐसा लगता है कि जैसे व्यक्ति खत्म सा हो गया पर नहीं चमत्कार ऐसा था।

Viral Video: दोनो बसो के बीच आ जाने के बाद भी ज़िंदा कैसे बच गया व्यक्ति? जाने

दोनों बसे जब रुक जाती है तो व्यक्ति दोनों बसों के पीछे की ओर पेट के बल लेटा हुआ नजर आता है बस से एक व्यक्ति उतर कर देखने जाता है तो पहले व्यक्ति खुद ही खड़ा हो जाता है जिसके बाद कुछ बाइक सवार व्यक्ति आ जाते हैं परंतु व्यक्ति इनमें से किसी से कोई बात ना करते हुए सीधे अपने रास्ते की ओर चल देता है वीडियो देखकर आपको भी ऐसा लगेगा जैसे यमराज किसी छुट्टी पर हो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हज़ारों लोगों ने अपना-अपना नजरिया जाहिर किया हैं वहीं इस Viral Video को देखकर सभी लोग अभी तक हैरान हैं।

Join WhatsApp

Join Now