Treasure Hunt News: पुराने घर में घुसे एक व्यक्ति को मिल गया ख़ज़ाना, कई सालो से वीरान पड़े एक घर में हथौड़े के साथ घुसा आदमी, दिवार तोड़ने पर मिली ऐसी चीज़ की हो गया हैरान…देखे विडियो और जाने पूरा मामला

Treasure Hunt News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Treasure Hunt News: सालों से सुनसान और वीरान पड़े घर में व्यक्ति खोज करने के लिए अंदर घुस गया इस व्यक्ति के हाथ में मेटल डिटेक्टर मशीन थी जो की धातुओं को पहचान करती है तभी व्यक्ति ने दीवार को डिटेक्ट किया उसमें से आई आवाज तो हथौड़े से फोड़ते ही निकला खजाना..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.

Treasure Hunt: सोशल मीडिया पर ख़ज़ाने का वायरल विडियो News

कुछ लोग दिन रात पैसा कमाने के लिए लगे रहते हैं तो वहीं कुछ लोग घंटे तक ऑफिस में काम करके पैसा कमाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शॉर्टकट या किसी दूसरे माध्यम से पैसे की खोज में लगे रहते हैं यह लोग कई बार अपने तरीकों से कुछ ना कुछ ऐसा खोज लेते हैं जिनसे यह पैसा या एक अच्छी खोज प्राप्त कर ही लेते हैं जिनमें से कई लोगों की तो किस्मत तक बदल जाती है ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक सुनसान घर के अंदर जाता है और मेटल डिटेक्टर से दीवार खोदता है जहां उसे आवाज आने पर वह उसे जगह पर निशाना बनाकर हथौड़े से वार करके उसे खोदता है जिसके बाद मानो व्यक्ति के कुछ Treasure हाथ लग गया हो।

Treasure Hunt: एक व्यक्ति को सुनसान घर में कैसे मिल गया ख़ज़ाना?

एक व्यक्ति एक सुनसान घर के अंदर घुस जाता है इस घर में वह अपने साथी औजार मेटल डिटेक्टर के साथ आता है और जगह Treasure Hunt की खोज बिन करने लगता है जिसके बाद वह एक दीवार के पास जाकर अपने मेटल डिटेक्टर से दीवार की खोज करता है जिसमें ट्रैक्टर आवाज सिग्नल देना शुरू कर देता है जिसके बाद व्यक्ति उस दीवार के हिस्से पर एक निशान करके उसे जगह को खोदना चालू कर देता है।यह व्यक्ति हथौड़े के साथ उस निशान की गई जगह पर हथोड़ा मारना शुरू करता है जिसके बाद थोड़ी देर में दीवार के अंदर एक छोटा छेद हो जाता है इसके बाद वह हाथ से अंदर देखा है तो उसे एक छोटा सा महिला पर्स मिलता है इसके बाद भी व्यक्ति और ज्यादा तेजी के साथ जोर से हथोड़ा मारना चालू कर देता है तो थोड़ी देर में दीवार के अंदर फिर थोड़ा बड़ा छेद होता है जिसके बाद हाथ डालकर कुछ और सामान बाहर निकाल देता है इसके बाद व्यक्ति हथोड़ा मार कर उस छेद को और बढ़ा करता है जिसके बाद वह अपने हाथ से ईंटें हटाकर एक कप को बाहर निकलता है, जैसे ही उसका के अंदर उसकी नजर देखी है।

तो उसमें ढेर सारे नोटों के बंडल मिलते हैं इस व्यक्ति के हाथ एक झटके में मानो ख़ज़ाना (Treasure) लग गया हो जिसकी कीमत बहुत अधिक रही होगी परंतु अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो असली है या नकली ना ही तूफ़ानी खबर इस विडियो की पुष्टि करता है परंतु जिस व्यक्ति ने यह वीडियो शेयर किया उसने स्वयं को एक कलाकार के तौर पर बताते हुए यह विडियो शेयर किया है ऐसा हो सकता है कि इस मनोरंजन के उद्देश्य से घटित किया गया हो।

Join WhatsApp

Join Now