Rajasthan Bikaner Cyber Fraud: राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है जिसमें बीकानेर पुलिस द्वारा एक अंतर राज्य साइबर गैंग को बीकानेर पुलिस द्वारा दबोचा गया है जिसकी गिरफ़्तारी के साथ कई हैरान करने वाले खुलासे हुए है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला..पढ़े पूरा.
Rajasthan में बढ़ते साइबर मामलों को देख राज. पुलिस हुई सर्तक!!
राजस्थान में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जिसको रोकने के लिए Rajasthan सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई करता नजर आ रहा है इसी संबंध में अभी राजस्थान पुलिस के द्वारा ऑपरेशन साइबर सील्ड चलाया गया है, जिसमें अभी कुछ समय पहले जोधपुर पुलिस की एक बड़ी कारवाई देखने को मिली थी जिसमें 4 दिन में 4 करोड़ से अधिक साइबर ठगी करने वालों को गिरफ़्तार किया गया था।
इसी ऑपरेशन साइबर सील्ड को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर में पुलिस द्वारा एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया है जिसमें पुलिस ने जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है बीकानेर जिले में पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान और SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। जिसमें बीकानेर पुलिस और ड़ीएसटी ने मिलकर ये कारवाई की है जिसको साइबर थानाप्रभारी खान मोहम्मद के निर्देशन में किया गया।
साइबर अपराधी किराए पर बैंक खाते लेकर कैसे अंजाम देते थे ठगी?
Rajasthan के बीकानेर में इस घटना से सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस SP कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रचार के नेतृत्व में नागणेची मंदिर के पास 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है इन पकड़े गए लोगों में समर्थ सोनी वल्लभ गार्डन निवासी, धर्म नारायण सिंह, रोहित सिंह, शिव नारायण सिंह, विकास बिश्नोई राजीव नगर निवासी और गुरुदेव बिश्नोई M कॉलोनी निवासी जो की बैंक खातों पर किराए पर लेकर आगे देते थे बीच में खुद का हिस्सा इन खातों के जरिए पूरा कर लेते थे यह इस तरीके से पूरे साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे।
Rajasthan के बीकानेर में बड़ा 51.80 करोड़ की ठगी का हैरान करने वाला खुलासा
SP कावेंद्र सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक 8 बैंक पासबुक, 16 बैंक चेक बुक, 23 ATM डेबिट कार्ड, तीन अलग-अलग फॉर्म के तीन सिल, साथ में केवाईसी फोन जप्त किया गया है इनके साथ ही सेविंग और करंट अकाउंट का डाटा भी बड़ी मात्रा में हासिल हुआ है इस पूरी जांच में कई राज्यों से अलग-अलग 75 बैंक खाते से की गई Rajasthan में हुई इस ठगी में अब तक 51 करोड़ 80 लाख की साइबर ठगी का हिसाब भी सामने आया है।
बीकानेर से ठगो ने देश के 20 से अधिक राज्यों में साइबर ठगी को दिया अंजाम
बीकानेर में हुई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे Rajasthan के साइबर ठग दहशत में है पकड़े गए आरोपियों में आरोपी ने इन राज्यों से अब तक की है ठगी जिनमे, Rajasthan, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, UP, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उडीसा, मध्य प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गोवा, मेघालय और झारखंड में ठगी को अंजाम दे चुके हैं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि इस पूरी ठगी में बैंक कर्मी तक साथ मिले हुए थे बीकानेर पुलिस फिलहाल इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है