Rajasthan News: आज हम आपको ऐसी एक घटना बताएँगे जो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कुंजला गांव की 22 साल की ममता की कहानी बताएंगे ममता की शादी की उम्र होती है उसके परिवार ने शादी के लिए लड़के की तलाश चालू कर दी परंतु ममता के परिवार को यह ना पता था की बेटी पहले से ही प्यार में मग्न हो चुकी है उसने अपन अपना जीवन साथी खोज रखा है हालांकि ये उसने अपने घरवालों को कभी यह बताया नहीं इसी बीच चलते हुए घरवालों ने लड़के की तलाश पुरी की और उसके लिए दूल्हे का चुनाव किया ममता की सगाई तय की गई लेकिन ममता को यह मंजूर नहीं आया और सगाई से पाँच दी भाग निकली अब मिल रही है धमकियाँ..आइए जानते है क्या है पूरा मामला..पढ़े पूरा.
Rajasthan News: 6 साल पहले प्रेम, सगाई से 5 दिन पहले घर छोड़ भागी
हनुमानगढ़ की निवासी ममता का ननिहाल चूरू के तारानगर में है जिस कारण ममता का आना-जाना तारानगर में लगा रहता था यही तारानगर में लगभग 6 साल पहले उसकी मुलाकात कुलदीप नामक युवक से हुई थी जो ममता की हम उम्र का 22 साल का लड़का है दोनों एक दूसरे की मुलाकातों के दौर के बाद नजदीकियों के बढ़ते प्यार में खो गए इसके बाद दोनों ने अपने परिवारों को इसकी खबर तक नहीं होने दी, घरवालों को नहीं था पता तो दोनो न बनाया।
ममता के परिवारों ने सगाई तय कर दी थी हालांकि अब तक ममता ने अपने प्रेम का सच किसी भी घरवाले के सामने बयान नहीं किया परिवार वाले सगाई की तैयारी में लगे रहे दूसरी तरफ ममता और कुलदीप ने मिलकर एक अलग ही योजना तैयार कर दी योजना के मुताबिक ममता सगाई से 5 दिन पहले 7 जनवरी को अपने घर से भाग निकली भागी हुई ममता को कुलदीप ने थाम लिया इसके बाद दोनों ने सीधे हिसार की ट्रेन पड़कर वहां से भाग निकलना सही समझा।
Rajasthan News: ममता के परिवार ने दी गोली से उड़ने की धमकी!
ममता और कुलदीप ने यहां से भाग कर हिसार में 8 जनवरी शाम आर्य समाज में शादी कर अपने प्रेम को रिश्ते में बदल दिया परंतु शादी के बाद भी दोनों की घर आने की हिम्मत नहीं हुई जिसके चलते दोनों ने मिलकर चंडीगढ़ की एक धर्मशाला में अपना ठिकाना बना लिया पर हकीकत है ना मोहब्बत इतनी आसान नहीं होती की मुकम्मल हो जाए और इसी के चलते आखिर ममता के परिवार को इस बात की भनक लग गई बस फिर क्या था ममता के परिवार से जानलेवा धमकियों आनी शुरू हुई परिवार और ममता के भाइयों ने मिलकर दोनों को गोली से उड़ने की धमकी दी ।
Rajasthan News: शादी करने बाद और बढ़ गया ख़तरा अब मिल रही है जानलेवा धमकियाँ
कुलदीप और ममता को भागे हुए 15 दिन से अधिक हो चुके हैं परंतु अभी तक उन्होंने इस भाग दौड़ को रोका नहीं है ममता के परिवार वाले केवल कुलदीप या ममता को धमकी नहीं दे रहे हैं बल्कि पूरे कुलदीप के परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं इसी कारण दोनों ने तारानगर वापस रुख़ मोड कर चूरू आ पहुंचे जहां दोनों प्रेमियों ने चुरु पुलिस अधीक्षक के पास अपनी प्रेम कथा सुना कर सुरक्षा की मांग की है कुलदीप अभी कॉलेज में अध्ययंतरित है और वह सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है जिसके साथ ही वह एक कोचिंग सेंटर में टैली सिखाने का काम करता है ममता और कुलदीप दोनों मिलकर इस शादी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।