Meena Samaj Mahapanchayat : राजस्थान के करौली में आखिर क्यों जुटे मीणा समाज की महापंचायत, 10 हजार लोग!

Meena Samaj Mahapanchayat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Meena Samaj Mahapanchayat: राजस्थान में विवाद और व्याप्त कुरीतियों कों साफ करने लोग मीणा समाज में भैरों बाबा कुश्ती दंगल स्टेडियम में मीणा समाज के लोगों के बीच महापंचायत आयोजित हुई।

Meena Samaj Mahapanchayat: 

Meena Samaj की महापंचायत राजस्थान के करौली जिले में आयोजित हुयी।. महापंचायत में पंच पटेलों व अन्य लोगों की भैरों बाबा कुश्ती दंगल स्टेडियम में लगभग 10 हजार से ज्यादा पुरुषों और महिला ने भाग लिया. कुरीतियों और समाज की परंपराओं कों लेकर महापंचायत में चर्चा हुयी।.

पंचायत में चर्चा सगाई के दौरान हुई घटना कों रौंसी गांव में और कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए की गई। लोगों ने महापंचायत में चर्चा की इस घटना कों ताकि भविष्य में फिर ना हो. टोडाभीम विधदायक घनश्याम की उपस्थित में महापंचायत में लोगों से इस मामले में ऐतिहासिक निर्णय लेने की बहुत बड़ी अपील करी गयी।

सगाई को लेकर हुए विवाद में भी चर्चा:

दरअसल,आपको बतादे की ये रौंसी और करीरी गांवों के बीच एक सामाजिक विवाद को लेकर महापंचायत को आयोजित किया गया था।. यह विवाद तब उत्पन्न हुआ, जब बीते दिन 18 जनवरी को कुछ लोग करारी रोसी गांव में गोद भराई (सगाई) करने गए थे. लेकिन कुछ कारणों के चलते लड़के वालों ने लड़की नापसंद बोला। जिससे गुस्साए ग्रामीणों और लड़की वाले ने दूल्हे के भाई को पकड़ा उसके मूंछ और बाल काट दिए जिससे स्थानीय क्षेत्र के पंच पटेलों ने मिलकर समझाइश की लड़का कों छुड़वा दिया।

समाज में फैली कुरीतियों पर रोक लगाने की मांग:

अब इससे सोमवार कों इस विवाद और Meena Samaj में फैली कुरीतियों को खत्म करने महापंचायत का आयोजन भैरों बाबा कुस्ती दंगल स्टेडियम में हुई. लड़के पक्ष की ओर महापंचायत में मीणा बिचौलिया नरेश मीणा तथा अन्य व्यक्तियों के रौसी गांव की इस घटना के बारे में काफी बयान रिकॉर्ड किए गये. जिससे पंच पटेलों के ने लड़की पक्ष को भी बुलाया। लेकिन महा पंचायत में लड़की पक्ष का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ।

बाद में सबकी सहमति से 41 सदस्यों की एक कमेटी गठित हुई जो बैठकर विचार-विमर्श किये। महापंचायत में टोडाभीम विधायक घनश्याम महर ने समाज के द्वारा इस एतिहासिक निर्णय कों लेने की बड़ी अपील की. इसके अतिरिक्त अलग पंच पटेलों ने भी मीणा समाज में इस तरह की व्याप्त कुरीतियों पर रोक लगाने की बड़ी मांग करी . जिसके बाद बेटी पक्ष के घर हुई पंचायत में लड़के पक्ष पर लगाए गए 11 लाख रुपये के जुर्माने कों मीणा महापंचायत निर्णायक कमेटी ने निरस्त कर दिया।

Meena Samaj Panchayat में लड़की पक्ष कों भारी जुर्माना 

बाद में पंचायत ने उल्टा रोसी गांव के लड़की पक्ष पर ही 11 लाख का जुर्माना लगाया है, जिससे अब उनको 15 दिन में देने ही देने होंगे. इसके अतिरिक्त रिश्ता तय कराने वाले दोनों बिचौलियों पर भी लगभग 1-1 लाख का जुर्माना ठोक दिया गया है।.तथा लड़की पक्ष की ओर से घर में हुई पंचायत में निर्णय देने वाले पांच लोगों पर भी 1100-1100 का आर्थिक दण्ड दिया गया और 5 वर्ष के लिए समाज से बाहर फेक दिया गया है. जिससे वह लोग अब 5 साल तक समाज की होने वाली पंचायत में भाग भी नहीं ले पाएंगे।.

Join WhatsApp

Join Now