illegal Blood Supply: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जयपुर से तीन युवक एक कार में बार-बार जिले से बाहर और अंदर आना जाना करते थे यह तीन लोग जब भी पुलिस चेकिंग से गुजरते तो पुलिस को इमरजेंसी बात कर निकल जाते हैं मगर इस बार पुलिस ने जब तलाशी ली तो पुरी पुलिस टीम के होश उड़ गए क्योंकि जयपुर पुलिस ने जिस कार को रोका उसमें से 255 यूनिट खून बरामद किया गया है इस खून की यूनिट को गैर कानूनी रूप से मकराना से सवाई माधोपुर की ओर ले जाया जा रहा था इस मामले में जयपुर पुलिस ने तीन युवकों को जिनका नाम मोहम्मद जाबिर, आमीन और शृवण सिंह को गिरफ़्तार किया है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.
राजस्थान में चल रहा है illegal Blood Supply का काला धंधा!
जोबनेर थाना के नजदीक जयपुर पुलिस ने फलोदी मेगा हाईवे पर एक कार को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें से Blood यूनिट के कई अलग-अलग डिब्बे बरामद किए गए जब जयपुर पुलिस ने कार सवार लोगों से बातचीत की और दस्तावेज मांगे तो कर में बैठे तीन युवक घबरा गए और कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया जहां पर तुरंत औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया।
illegal Blood Supply के लिए क्या निजी खून बैंक से लिया जा रहा है खून?
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के खून की तस्करी कर रहे थे अभी तक की जांच में सामने आया है कि तस्करी करने के लिए यह खून निजी ब्लड बैंक से लिया जाता था और यही से अवैध रूप से सवाई माधोपुर की ओर ले जाया जा रहा था।आशंका जताई जा रही है कि निजी खून बैंक के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके खून इकट्ठा करते हैं और इस इकट्ठे किए गए Blood को अन्य जिले और कई बाहर के राज्यों में बड़ी और मोटी रकम के साथ भेज दिया जाता है।
फिलहाल जयपुर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और तलाश जारी कर दी है जयपुर पुलिस इस तलाश में है कि इस अवैध कानून धंधे में कौन-कौन शामिल है और किसका नेटवर्क कितना ज्यादा फैल है।
जयपुर से सवाई माधोपुर ले जाया रहा था illegal Blood
अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि मकराना से ब्लड डोनेशन कैंप में एकत्रित किए गए इस Blood को सवाई माधोपुर से कार के जरिए पहुंचाया जा रहा था जब कार की तलाशी ली गई तो नियम अनुसार इकट्ठे किए गए ब्लड को परिवहन करते समय कोल्ड स्टोरेज चैन मेंटेन करना नहीं मिला है साथ में इसमें आइसबैग का उपयोग भी नहीं किया जा रहा था ऐसे में यह खून खराब भी हो सकता था।
सरकारी नियमों के खिलाफ अतिरिक्त खून की हो रही है illegal Blood Supply
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने नियमों के विरुद्ध निर्धारित सीमा से अधिक खून निकाला है नियमों के अनुसार एक यूनिट में 450 मिली लीटर खून का स्टोरेज किया जाता है परंतु जांच में सामने आया है कि एक यूनिट में 600 मिलीमीटर Blood मिला है हालांकि अब तक जयपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।