RGHS News 2025: राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में फिर आया बहुत बड़ा अपडेट, 75 वर्ष से अधिक उम्र को मिली बड़ी छूट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल में ही राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) RGHS नियमों में छूट दे दी गयी है ।

Big Update in RGHS: लगातार बदलते नियम से Rajasthan गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में पेंशनर्स के उपचार में रोड़ा डाल रहे हैं। आये दिन योजना के नियम बदलते रहते है और आरजीएचएस पोर्टल( RGHS Portal ) पर अपलोड हो जाते हैं, जिससे पेंशनर्स और परिवार वालो परेशानी में पड़ जाते हैं। लेकिन अब हाल ही में नियमों में अब छूट दे दी गई है, लेकिन फिर भी इसका फायदा सभी कों नहीं मिल रहा ।

75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स आरजीएचएस(RGHS) के तहत चलने-फिरने में असमर्थ जनों को अब स्वयं आकर फोटो खिंचवाने की प्रतिबद्ध में छूट मिली है। लेकिन फ़िरभी 75 वर्ष से कम आयु वाले लोगों कों व बीमारियों से परेशान पेंशनर्स को छूट नहीं मिली ।

RGHS से हो रही परेशानी 

73 वर्षीय पेंशनर शिवरतन को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त को तीन दिनों से दवा ही नहीं दी गयी । पेंशर के बेटे ने कहा कि साल 2011 से यूरिन की समस्या, घुटनों की भी खराबी व हृदय रोग से भी ग्रस्त हैं। 15 दिनो तक तो पहले दवाओं की पर्ची बड़ी आसानी से मिल जाती थी, लेकिन अब 75 वर्ष कहकर पर्ची नहीं मिल पा रही है उनके पिता अब सही ढंग से चल नहीं सकते।

शिवरतन के बेटे ने यह भी कहा की अब अस्पताल में तो यह भी जानकारी नहीं दी जाती कि चिकित्सक की उनके पिता को खुद आने की भी जरूरत नहीं होगी। ऐसे में पेंशनर्स व परिवार वालो के लिए दवा लेना RGHS के कारण और भी मुश्किल हो रहा है।

 

Join WhatsApp

Join Now