Today Crime News: तेलंगाना में 17 साल की लड़की ने अपने प्रेमी पर पिता को हमले करते देखा जिसके बाद कमरा बंद करके आत्महत्या कर ली है घर में अकेली 17 साल की लड़की ने अपने प्रेमी को बुलाया इसके बाद पिता ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया तो गुस्से में लाल पिता ने लड़के पर हमला किया जिससे लड़की सदमे में आ गई और अपनी जान दे दी..पूरा मामला जानने के लिए पढ़े पूरा.
Today Crime News: घर में अकेली हुई तो बुला लिया प्रेमी, फिर हुआ कांड
तेलंगाना शहर के नजदीकी हमनकोंडा इलाके में रहने वाली 17 साल की लड़की अभी पढ़ाई कर ही रही थी, जिसका प्रेम संबंध वारंगल के रहने वाले 17 साल के लड़के से था दोनों नाबालिग एक दूसरे के प्यार में खोए थे और मौका मिलने पर मुलाकातें किया करते थे जो की उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा था।28 जनवरी को लड़की के घर पर कोई मौजूद नहीं होने के कारण उसने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया लड़की का पिता कम से बाहर गया था और वह घर में अकेली थी तो उसने प्रेमी को फोन कर कहा यदि चाहे तो घर आ सकते हो तो लड़का भी खुशी-खुशी घर पहुंच गया दोनों एक साथ समय बिता रहे थे
Today Crime News: अचानक आ गया पिता और पकड़ लिया रंगे हाथ!
जब दोनों नाबालिग एक कमरे में थे तो तभी अचानक से लड़की का पिता घर आ पहुंचा गया उसने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देखा तो गुस्से से लाल हो गया इसके बाद जैसे ही उसकी नजर लड़के पर पड़ी तो गुस्सा चरम पर जा पहुंचा और उसने आपा खोकर पास में रखा चाकू उठा लिया इसके बाद लड़के पर हमला बोल दिया।
Today Crime News: प्रेमी लड़के के पीछे भागता रहा लड़की का पिता
लड़की के पिता के हमले के बाद लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद वह कैसे भी करके घर से जान बचाकर बाहर भाग तो खेल यहीं खत्म नहीं हुआ लड़की का पिता लड़के के पीछे पड़ा रहा तो इधर लड़की यह सब देखकर एक सदमे में आ गई इसके बाद उसे शर्मिंदगी और डर महसूस होने लगा तो उसने सीधा करके अंदर जाकर कमरा बंद कर खुद को फांसी लगा दी।
Today Crime News: दरवाजा तोड़ने पर टूटा खुद पिता, अब मामला दर्ज
जब कुछ देर बाद पिता वापस घर लौटा तो उसने घर का दरवाजा बंद देखा तो फिर उसने मोहल्ले में शोर मचाया जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे इसके बाद लड़की अपने कमरे में बंद थी जैसे ही पिता ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसकी खुद की सांसे टूट पड़ी जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला तो अंदर बेटी फंदे से झूलती मिली जिसके बाद पिता फूट-फूट कर रोने लगा।
वहीं अब इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को होने के बाद हरकत में आ गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने बताया कि घायल लड़के को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज अभी चल रहा है वही इस तरफ लड़की की मौत की सूचना से पूरा इलाका हिला हुआ है स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच अभी जारी है।