Alwar News महिलाओं की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसको सुनते ही महिलाएं बेहद ही खुश होने वाली है दरअसल बात यह है कि अलवर के एक छोटे से गांव लिली के रहने वाले युवक विवेक ने ऐसे जादू के जूते बना डाले हैं जो महिलाओं की अब सुरक्षा करते हुए नजर आएंगे।
Alwar के विवेक ने किया चमत्कार :
Rajasthan: Alwar के लक्ष्मणगढ़ के छोटे से गांव लिली के रहने वाले एक युवक विवेक ने ऐसे जूते बना डाले हैं जो महिलाओं की सुरक्षा करेंगे जो भी महिलाओं से छेड़छाड़ करेगा उनकों तेज झटके लगेंगे और इसके अतिरिक्त महिला के परिजनों के तीन नंबरों में भी अलर्ट का मैसेज चला जाएगा।
इसके बाद से ही युवक के द्वारा किए गए इस आविष्कार की चर्चा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। युवक ने अपने ऐसे आविष्कार को पुलिस प्रशासन को भी डेमो के रूप में दिखाया कि यह कैसे काम करेगा और कैसे महिलाओं की रक्षा करेगा।
Alwar के लक्ष्मणगढ़ के छोटे से गांव लिली में रहने वाला युवक है इस समय पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई को पूरी कर रहा है विवेक चौधरी ने समाज में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति बहुत अपराध को देखते हुए इस प्रकार के जूते का आविष्कार कर दिया है विवेक चौधरी ने बताया है कि उसने इन जूते में ऐसे डिवाइस को सेट कर दिया है जिससे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को तेज करंट का झटका लगेगा
विवेक ने यह भी बताया है कि जूते को डब्लूएसएस नाम रखा गया है. साथ ही इन जूते में डिवाइस लगाने का टोटल खर्चा 3500 रुपए है. यदि जूते में लगाए गए डिवाइस की बात करे तो डिवाइस में एलईडी आईसी, लिथियम बैटरी बटन, वोल्टेज बूस्टर, सेंसर, जीपीएस जैसे बहुत प्रकार के डिवाइस लगे हैं. एक बार बैटरी कों चार्ज करने पर लगभग 100 तक झटके महिला कों छूने वाले कों लग सकते हैं. साथ ही उसने बताया कि इन जूते को तैयार करने के लिए 2 महीने का समय भी लगा।
Alwar के रहने वाले विवेक अब अपने इन जूतों का पेंटेट करवा रहे हैं साथ में विवेक ने अपने जूते का प्रजेंटेशन पुलिस व प्रशासन अधिकारी को दे दिया है जिसको देखते हुए बेहद ही खुश नजर आए और उन्होंने विवेक को आश्वासन भी दिया है कि वह उनके इस प्रेजेंटेशन को जिला स्तर के साथ-साथ देश स्तर तक लेकर जरूर जाएंगे और विवेक की मदद करेंगे विवेक के इस अविष्कार से पुलिस प्रशासन काफी खुश है और हर हर जगह Alwar के छोटे से गाँव लिली के रहने वाले युवक विवेक की सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है।