Kota : देश की प्रसिद्ध कोचिंग सिटी कोटा से एक बड़ी खबर सामने आई कोटा सिटी बूंदी जिले के केपाटन थाना इलाके में 23 साल की लड़की ने सुसाइड कर पूरे इलाके समेत जिले में सनसनी फैला दी है लड़की के घर वालों का आरोप है कि उसके पिता बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे थे जिसके कारण बैंक ने उनके मकान को सीज कर दिया जिससे उनकी 23 साल की लड़की ने आहत होकर सुसाइड कर लिया..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े
बैंक कर्मियों के व्यवहार से परेशान लड़की ने दी अपनी जान
कोटा से जुडे बूंदी के केशव राय पाटन थाना क्षेत्र में एक बड़ा सनसनी मामला सामने आया जिसमें 23 साल की लड़की के द्वारा जहर खाकर अपनी जान दी इसके बाद पूरे क्षेत्र में बवाल मच गया लड़की के परिजनों और अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारियों ने लोन नहीं चुकाने पर लड़की के मकान को सीज किया जिससे वह लड़की अत्यधिक तनाव में आ गई और उसने अपनी जान दे दी नाराज परिजनों ने और अन्य साथी लोगों ने सब उठाने से मना कर दिया जिससे पुलिस की मुसीबत पड़ गई।
लड़की के परिजनो के अनुसार दिव्या मीणा बूंदी जिले के तीरथ गांव की रहने वाली थी जिसने अपनी मौत को गले लगा लिया वह ITI कर रही थी दिव्या की मां ने आज से डेढ़ साल पहले आत्महत्या करके अपनी जान दी थी दिव्या के पिता महेश मीणा ने एक आवास फाइनेंस बैंक से₹7 लाख रुपए का लोन लिया था जिसके चलते वह बैंक की किस्त जमा नहीं करवा पा रहे थे और इसके विरुद्ध बैंक कर्मियों ने उनके मकान को सीज किया जिससे दिव्या काफी तनाव में आई और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
मांग बैंक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हो
परिजनों और अन्य लोगों के द्वारा बैंक कर्मियों के खिलाफ कैसे दर्ज करने की मांग की क्योंकि दिव्या ने जहर खाया उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे अति शीघ्र Kota के MBS अस्पताल में लाया गया लेकिन दिव्य बच नहीं पाई और इलाज के दौरान उसने अपनी सांस छोड़ दी परिजनो और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों ने गांव में दहशत फैलाई दिव्या के पिता की मौजूदगी में मकान को सीज किया जिसे दिव्या बर्दाश्त ना कर पाई और और जहर खाकर अपनी जान दे दी परिजनों ने बैंक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने और मुआवजा दिलाने की मांग रखी है।
प्रदर्शन से बनी समस्या
परिजनो और अन्य लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कोटा के MBS अस्पताल में मार्चरी के बाहर प्रदर्शन किया, पुलिस के द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक कोई हल ना निकल आया परिजनो ने चेतावनी दी की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक शव नहीं उठाएंगे फिलहाल केपाटन थाना पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है अभी तक शव मार्चरि में ही रखा हुआ है प्रदर्शन और समस्या की खत्म होने पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
(Disclaimer : यदि आपके पास कोई व्यक्ति डिप्रेशन में हो और आपको ऐसा लगे कि उसके मन में स्वयं को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा हूं या वो खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो तो आप ऐसे में 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके तुरंत जानकारी दें ताकि एक व्यक्ति को बचाया जा सके)
3 thoughts on “Kota : लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने ज़ब्त किया घर, तो 23 साल की लड़की ने उठाया ऐसा कदम की सब हिल गए…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.