Rajasthan : एक बेटे के लिए खाना बना रही थी मां तो दूसरे ने आकर कर दिया खून, देखकर टूटा 3 बेटों के बूढ़ा बाप सहम गया पूरा मोहल्ला …

Rajasthan : एक बेटे के लिए खाना बना रही थी मां तो दूसरे ने आकर कर दिया Murder, पत्नी को देखकर दर्द से भर गई 3 बेटों के बूढ़े बाप की आंखें, पूरा मोहल्ला डर से सहम गया।
Ajmer News : अजमेर में जमीन के विवाद में दुनिया के सबसे बड़े रिश्ते का खून कर दिया गया. यहां एक बेटे ने जमीन के विवाद में अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर दिया. हत्या की इस वारदात से तीन बेटों का पिता बुरी तरह से टूट गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात से पूरा इलाका सहम गया।
घटना के बाद Rajasthan : मृतका के घर के बाहर एकत्र हुए लोग सहमे हुए नजर आए.
ज़मीन विवाद में आरोपी ने पहले बेटी पर किया कुल्हाड़ी से हमला 

अजमेर : अजमेर के अजयसर गांव में एक बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के समय मां अपने एक बेटे के लिए खाना बना रही थी. उसी दौरान उसके दूसरे बेटे ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला. हत्या की इस वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बेटे की इस हरकत से उसका बूढ़ा पिता टूट गया. हत्या की यह वारदात अजमेर शहर के गंज थाना इलाके में हुई है. गंज थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।

Unrequited Love: Man Attacks Girl For Refusing His Advances In Chhattisgarh's Durg

बेटे के हाथों मौत का शिकार हुई हंजा देवी के पति शंकर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके दूसरे बेटे याकूब ने कर्ज होने पर अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी. वह इस मामले को लेकर अपनी मां के कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर ले गया था. इसकी जानकारी उसके छोटे बेटे बबलू को शनिवार को मिली. इससे वह गुस्सा हो गया और अपने बड़े भाई के घर पहुंचा. उस समय उसकी मां हंजा देवी रसोई में खाना बना रही थी।

आरोपी की 3 शादियां हो रखी है दो पत्नियो की हो चुकी है मौत 

बकौल शंकर पहले बेटी पर पहले कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया. लेकिन वह भाग गई. इस पर वह रसोई में पहुंचा. वहां भंजा देवी खाना बना रही थी. बबलू ने आव देखा ना ताव और ताबड़तोड़ अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. शंकर के तीन बेटे हैं. आरोपी बबलू सबसे छोटा है. वह अलग रहता है. शंकर बड़े बेटे के साथ रहता है. मां दूसरे नंबर के बेटे के साथ रहती थी. बबलू की तीन शादियां हो रखी है. उसकी दो पत्नियों की मौत हो चुकी है।

Police arrest man who helped robbers to commit daylight robbery - Pioneer Edge | Uttarakhand News in English | Dehradun News Today| News Uttarakhand | Uttarakhand latest news

आरोपी बेटे को गिरफ़्तार कर लिया गया

पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि अजयसर गांव के शंकर रावत की पत्नी हंजा देवी की उसके बेटे बबलू ने हत्या कर दी. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा दिया है. FSL टीम के साथ ही MOB टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. हत्यारे बेटे को भी डिटेन कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है ।

Join WhatsApp

Join Now

7 thoughts on “Rajasthan : एक बेटे के लिए खाना बना रही थी मां तो दूसरे ने आकर कर दिया खून, देखकर टूटा 3 बेटों के बूढ़ा बाप सहम गया पूरा मोहल्ला …”

Comments are closed.