Electric Ola Scooter : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ओला स्कूटर तोड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि ग्राहक अपने खराब स्कूटर से तंग आकर शोरूम वालों को ठीक करने के लिए दिया जिसमें 90,000 रुपए की मांग की गई जिससे परेशान होकर व्यक्ति ने हथौड़े से सड़क पर अपना स्कूटर तोड़ दिया..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.
एक आम आदमी पैसे जोड़-जोड़ कर अपने और अपने परिवार के लिए कोई वाहन खरीदना है ऐसे में उसके वाहन का इतना बिल बना दिया जाए की वापस वैसा का वैसा एक वाहन आ जाए तो ऐसे में व्यक्ति का नाराज होना सही है कुछ ऐसा ही इन दोनों एक Ola Scooter के मालिक के साथ हुआ है जो अपने सिर्फ एक महीने पुराने ओला स्कूटर को सर्विस के लिए लेकर गए परंतु जैसे ही बिल देखा तो भड़कर गुस्से में लाल हो गए और फिर क्या Ola शोरूम के सामने ही हथौड़ा लेकर Electric Ola Scooter को तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर Viral Video में तोड़ा Ola Scooter
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक Ola Scooter ग्राहक का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है इसमें बताया जा रहा है कि ओला स्कूटर एक महीने पहले खरीदा गया और स्कूटर की बैटरी एक महीने के भीतर खराब हो गई तो ग्राहक बैटरी बदलने के लिए शोरूम आया जहां ग्राहक से कंपनी ने ₹90,000 की मांग कर दी ग्राहक के नए स्कूटर को ठीक करने का इतना बड़ा बिल देखकर ग्राहक गुस्से से लाल हो गया और Ola Scooter लेकर सड़क पर हथौड़े से तोड़ दिया।
व्यक्ति ने कंपनी शोरूम के सामने तोड़ा Electric Ola Scooter
- यह वीडियो (X) पर @nedricknews द्वारा शेयर किया गया है इस वीडियो में Ola Scooter ग्राहक काफी गुस्से में है और हथौड़े से स्कूटर पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है वह बीच रास्ते में स्कूटर को गिराकर हथौड़े से लगातार मार कर तोड़ता है वीडियो में ओला स्कूटर का इलेक्ट्रिक शोरूम में सामने दिखाई दे रहा है
- सवाल पूछे जाने पर एक व्यक्ति बताता है कि Ola Scooter की बैटरी खराब हो गई और जिसे ठीक करने के लिए शोरूम वालों ने 90,000 रुपए की मांग कर दी स्कूटर एक महीने पहले ही खरीदा गया यह सुनकर कुछ लोगों ने स्कूटर को आग लगाने की भी सलाह दी है।
आपको बताते चले कि बीते कुछ दिन पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola के CEO भावेश अग्रवाल के बीच में ओला स्कूटर की क्वालिटी और खराब सर्विस नेटवर्क को लेकर काफी बड़ी बहस हुई थी Ola Scooter की कई ग्राहकों ने (X) पर भावेश अग्रवाल को टैग करते हुए अपनी खराब हुई स्कूटर की तस्वीरें पोस्ट की थी।
Electric या किसी भी Scooter के साथ ऐसा न करे, आप यह उपाय करें ?
आपको बता दे की Electric Ola Scooter और कई कंपनियों के स्कूटर जो की इलेक्ट्रिक होते हैं उनमें खराब होने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं ऐसे में अपने स्कूटर में तोड़फोड़ करना या उसको आग के हवाला करना बिल्कुल सही नहीं है यह परेशानी का हल नहीं है ग्राहक की शिकायतों के लिए सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी (CCPA) इन कंपनियों पर कार्रवाई करता है एक ग्राहक होने के नाते आप अपनी शिकायत को (Consumer Forum) के सामने रख सकते हैं अगर कंपनी से दोष पाया जाता है तो कंज्यूमर फॉर्म ग्राहक के लिए और ग्राहक के पक्ष में उचित फैसला लेता है।
3 thoughts on “Electric Ola Scooter : हथौड़े मार कर तोड़ी अपनी ओला स्कूटर, व्यक्ति हुआ कंपनी की हरकतों से परेशान…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.