IRS SCAM : जयपुर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को 2020 बैच का IRS अधिकारी बताता था. उसने खुद को NCB जयपुर का जोनल डायरेक्टर बताकर करीब 25 लड़कियों को फंसा रखा था. वह उनसे तरह-तरह के बहाने कर लाखों रुपये ऐंठ रहा था. जानें क्या है पूरा मामला।
आरोपी ने फ़र्ज़ी IRS बनकर 2 दर्जन से ज़्यादा लड़कियों लूटा
फर्जी IRS अधिकारी बनकर 2 दर्जन से ज्यादा लड़कियों को फंसाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी अपने आपको नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जयपुर का नया जोनल डायरेक्टर होने का दावा करता था. इसी दावे के साथ वह लड़कियों से Chat करता था. बाद में किसी न किसी बहाने उनसे लाखों रुपये लूट लेता. लेकिन आखिरकार एक लड़की को शक हुआ तो उसने जयपुर NCB की महिला सब इंस्पेक्टर को इस बारे बताया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और आख़िर फर्जी आईआरएस अधिकारी पकड़ा गया।
NCB के वास्तविक जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि 6 नवंबर को NCB जयपुर ऑफिस की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल को Whatsapp पर एक प्रेस विज्ञप्ति मिली. उस पर सर्वेश कुमावत नाम के शख्स ने साइन कर रखे थे. वह खुद को NCB जयपुर का नव नियुक्त जोनल डायरेक्टर होने का दावा कर रहा था. कृतिका को इस बारे में दिल्ली एक लड़की ने बताया था. विज्ञप्ति में जोनल डायरेक्टर के रूप में सर्वेश कुमावत का नाम देखकर विभाग की सब इंस्पेक्टर का दिमाग घूम गया।
फ़र्ज़ी IRS के खिलाफ FIR जयपुर में दर्ज हुई
कृतिका ने तत्काल इस बारे में अपने सुपरिटेंडेंट अवधेश कुमार को बताया. उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के वास्तविक जयपुर जोनल डायरेक्टर IRS घनश्याम सोनी को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जोनल डायरेक्टर सोनी को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. इस पर सब इंस्पेक्टर कृतिका ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने भी सक्रियता बरतते हुए जांच शुरू कर दी।
कितने लड़के और लड़कियों को फँसाया और फँसा रखा है ?
मामले की जांच में सामने आया कि सर्वेश कुमार फर्जी IRS अधिकारी बना हुआ है. वह अपने आपको 2020 बैच का IRS बताता है. उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर कई लड़के और लड़कियों को फंसा रखा है. कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर और कई को कुछ और झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठग चुका है. वह लड़कियों को कहता था कि उसका एकाउंट एक बड़ा ट्रांसजंक्शन होने के कारण ब्लॉक हो गया. कुछ रुपये भेजो जल्द ही वापस भेजता हूं।
आरोपी को जयपुर से दबोचा गया है बना घुमा फिरता था IRS अधिकारी
पुलिस ने आरोपी के नंबर ट्रेस किए तो शनिवार को उसकी लोकेशन जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक होटल की आई. इस पर पुलिस और NCB की टीम उस लोकेशन पर पहुंच गई और उसे होटल से दबोच लिया. पुलिस ने उसके मोबाइल और सोशल मीडिया एकांउट्स को खंगाला तो सामने आया कि उसने करीब 25 लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा है. इनमें तीन जयपुर की बताई जा रही है।
उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है आरोपी
आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पास से ID कार्ड, मंत्रालयों के दस्तावेज और कुछ फर्जी फोटो बरामद हुए हैं. पुलिस उसके चंगुल में फंसी अन्य लड़कियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है ताकि पूरे मामले का विस्तृत खुलासा हो सके. अभी पुलिस इस केस से जुड़े सभी तार जोड़ने में जुटी है जाँच-पड़ताल जारी है ।
2 thoughts on “IRS SCAM : 25 खूबसूरत लड़कियों को बोलता Hello…मैं IRS अधिकारी बोल रहा हूं आप मेरा एक काम करेंगी, और लेता…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.