Facebook Live : एक व्यक्ति फेसबुक पर लाइव आकर कर रहा था सुसाइड, दोस्त ने देख लिया धमकी देते हुए तो निभाया फ़र्ज़…पढ़े पर खबर

facebook live

Facebook Live : एक व्यक्ति ने होटल में कमरा किराए पर लिया और फ़ेसबुक पर आया लाइव और देने लगा धमकी इतने में ही देख लिया दोस्त ने तो निभाया दोस्ती का फ़र्ज़ और झट से किया पुलिस को फ़ोन और बचाई दोस्त की जान..आइए जानते है पूरा मामला क्या है….अधिक पढ़े

Facebook लाइव शुरू करके दी आत्महत्या की धमकी

राजस्थान के जयपुर से एक मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति को शनिवार को उसके दोस्त ने तब बचा लिया जब उस व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए उसके दोस्त ने उसे देख लिया और और सूचना के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात की है जब जयपुर के निकटवर्ती बगरू कस्बे में रहने वाले पवन ने अजमेर हाईवे पर एक होटल में कमरा किराए पर लिया और उसके बाद Facebook पर लाइव आकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था तभी उसी के एक मित्र ने उसे यह करते हुए देख लिया और बिना समय गवाए और बिना देरी करते हुए तुरंत पुलिस पुलिस को सूचित किया जिस पर जयपुर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्शन लेते हुए युवक की लोकेशन ट्रेस की गई उसके बाद होटल स्टाफ को सूचित किया इसके बाद बिना देरी करते हुए होटल स्टाफ तुरंत पवन के के कमरे की पुष्टि कर उसका दरवाजा तोड़ पवन को फंदे से लटकाने से पहले पकड़ लिया।

शादीशुदा व्यक्ति था तनाव में तो उठा लिया बड़ा कदम 

इस मामले में दोस्त ने अपने परिचित हेड कोंस्टेबल को फ़ोन कर सबसे पहले आत्महत्या की सूचना दी जिसके बाद कोंस्टेबल ने बिना देरी किए युवक की लोकेशन ट्रेस करवाई और जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है ।

जयपुर श्याम नगर के थाना अधिकारी दलबीर सिंह बताने बताया कि पवन एक शादीशुदा युवक है जो किसी कारण से तनाव में था जिससे उसने यह बेहद खतरनाक कदम उठाया इसके बाद उसे SMS अस्पताल ले जाया गया । जयपुर पुलिस के अनुसार पवन को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां अभी उसका इलाज जारी है इसके अलावा आगे की कार्रवाई और मामले की जांच की जा रही है।

(Disclaimer : यदि आपके पास कोई व्यक्ति डिप्रेशन में हो और आपको ऐसा लगे कि उसके मन में स्वयं को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा हूं या वो खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो तो आप ऐसे में 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके तुरंत जानकारी दें ताकि एक व्यक्ति को बचाया जा सके)

 

 

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Facebook Live : एक व्यक्ति फेसबुक पर लाइव आकर कर रहा था सुसाइड, दोस्त ने देख लिया धमकी देते हुए तो निभाया फ़र्ज़…पढ़े पर खबर”

Comments are closed.