Jail : मां के प्यार से जुड़े हुए किस्से आपने खूब सुने होंगे लेकिन शायद ही पहले कभी ऐसी मां के बारे में सुना हो, जो अपने ही बेटे को कैद रखती हो. थाईलैंड में एक मां ने ऐसे ही किया और वजह जानकर आप उसे गलत भी नहीं कह पाएंगे…अधिक पढ़े
माँ ने बेटे को कैद कर रखा था जेल में (प्रतीतात्मक तस्वीर)
मां के प्यार से जुड़े हुए किस्से आपने खूब सुने होंगे लेकिन शायद ही पहले कभी ऐसी मां के बारे में सुना हो, जो अपने ही बेटे को कैद रखती हो. थाईलैंड में एक मां ने ऐसे ही किया और वजह जानकर आप उसे गलत भी नहीं कह पाएंगे. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड में 64 साल की एक मां अपने ही बेटे को कैद में रखने को मजबूर हो गई. इसके पीछे की वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
माँ ने Jail बनाकर बेटे को किया कैद
ये घटना थाईलैंड के बरियम प्रोविंस की है. यहां रहने वाली एक 64 साल की महिला ने अपने घर में जेल का सेटअप तैयार कर लिया. इस जेल के अंदर वो अपने 42 साल के बेटे को कैद रखती थी. महिला ने जेल के अंदर की वॉशरूम, बिस्तर और WIFI जैसी सुविधाएं दे रखी थीं. जेल में ही उसने एक स्लॉट बना रखा था, जहां से वो उसे खाना दिया करती थी और कभी बाहर नहीं निकालती थी. इतना ही नहीं उसने CCTV भी जेल में लगा रखी थी, जिससे वो उसे 24 घंटे उस पाए निगरानी किया करती थी।
माँ ने आख़िर ऐसा क्यों किया ?
आप सोच रहे होंगे कि वो ऐसा करती क्यों थी? आपको बता दें कि महिला का बेटा पिछले 20 साल से ड्रग्स का एडिक्ट था. उसने धीरे-धीरे जुआ खेलना भी शुरू कर दिया था. उसके इस व्यवहार को महिला ने सुधारने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन वो सुधरा नहीं. उसके पिता की मौत भी इसी डिप्रेशन का शिकार हुई. इतने होने के बाद भी बेटा सुधरा नहीं बल्कि वो कई बार हिंसक हो जाता था. ऐसे में माँ ने उससे अपनी जान और पड़ोसियों की जान बचाए रखने के लिए घर में ही जेल बना ली थी. पुलिस को जब इसके बारे में पता चला तो वे महिला के घर पहुंच गए. अब उसे इसे लिए 3-15 साल की जेल हो सकती है क्योंकि उसने गैर कानूनी तरीके से बेटे को बंधक बना रखा था।
1 thought on “Jail : महिला ने घर में ही बनाई जेल, बेटे को बंद रखती है अंदर, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले ज़मीन!…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.