Accident : सनकी व्यक्ति ने कार से कुचलकर ली 35 लोगों की जान, Video में सड़क पर बिखरी दिखीं लाशें, पुलिस ढकती रही घटना…जाने पूरी खबर

china

Accident : चीन में एक सनकी व्यक्ति ने पैदल चल रहे लोगों को अपनी कार से कुचल दिया. इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए. शुरुआत में पुलिस ने बस इतना बताया कि कुछ लोग घायल हो गए. हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक को बयान देना पड़ा…अधिक पढ़े

China hit-and-run case: 35 killed after car drives into group of people outside sports centre in Zhuhai - India Todayझुहाई Sports सेंटर के पास सड़क पर जगह-जगह लोगों की लाश बिखरी दिखीं. (फ़ोटो)

Accident इतना भयावह था की पुलिस भी ढकती रही 

Accident : चीन के झुहाई शहर में एक सनकी व्यक्ति ने सोमवार शाम पैदल चल रहे लोगों को अपनी कार से कुचल दिया. इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए. यह घटना सोमवार को हुई थी. हालांकि पुलिस इस मामले पर शुरुआत में पर्दा डालती रही. उसने बस इतना ही बताया था कि कुछ लोग घायल हुए हैं. इस घटना से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया से हटा दिए गए थे।

चीनी पुलिस ने बताया कि आरोपी फैन अपनी कार में चाकू से खुद को मारने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने ‘तुरंत उसे रोका और इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया.’ पुलिस ने बताया कि फैन ने अपनी गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्‍सों पर चाकू से वार किए थे. फिलहाल वह कोमा में है और ‘उससे पूछताछ नहीं की जा सकती.’

 

 

62 साल के व्यक्ति ने कसरत करते लोगों को कुचल दिया 

हालाँकि अब चीनी पुलिस ने बताया कि झुहाई स्‍पोर्ट्स सेंटर में एक ‘गंभीर और भयावह हमला’ हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने एक बयान में बताया कि फैन नाम का 62 साल का ड्राइवर ‘एक छोटी SUV लेकर गेट तोड़कर शहर के स्‍पोर्ट्स सेंटर में घुस गया और अंदर सड़क पर Exercise कर रहे लोगों को कुचल दिया’।

सरकारी न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों का इलाज युद्ध स्‍तर पर करने का आदेश दिया है. उन्‍होंने ‘दोषी को कानून के मुताबिक सजा देने’ के निर्देश दिए हैं. चीन के इसी शहर में देश का सबसे बड़ा एयर शो चल रहा है. इसमें बीजिंग के सिविल और मिलिट्री एयरोस्‍पेस सेक्‍टर को दिखाया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

5 thoughts on “Accident : सनकी व्यक्ति ने कार से कुचलकर ली 35 लोगों की जान, Video में सड़क पर बिखरी दिखीं लाशें, पुलिस ढकती रही घटना…जाने पूरी खबर”

Comments are closed.