Airport Custom : बैंकॉक से मौज मस्ती में लौट रही थी लड़की पर साथ लाई ऐसी खुशबू की पल भर में हो गया करोड़ो का खुलासा…पढ़े पूरी खबर

Airport Customs Checking

Airport Custom Checking  : एयरपोर्ट पर कस्टम की सतर्कता से कई मामले ऐसे ही पकड़ में आ जाते हैं मुंबई एयरपोर्ट पर जब तलाशी के दौरान एक लड़की को रोका गया और उसका सामान खोल कर देखा गया तो देख सारे के सारे ख़ुशबू के राज खुल गए यह लड़की बैंकॉक से आ रही थी और बैग खुलने पर ऐसा निकला कि उड़े होश..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.

Airport Customs Checked the Passenger who came from Bangkok : मनोरंजन और मौज मस्ती के लिए बैंकाक जाने का इन दोनों बहुत बड़ा चलन है युवा अब पैसा जोड़कर जिंदगी में मजे करने के लिए बैंकाक जाते हैं पर वहां से आते वक्त अक्सर लोग ऐसी गलती कर देते हैं की फिर उन्हें जेल में जाना पड़ता है कुछ ऐसा ही इस समय मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ है एक लड़की को जब Airport Custom ने रोक कर तलाशी ली तो करोड़ों का माल पकड़ा गया है जब लड़की बैंकॉक से वापसी कर रही थी तो बैग में से एक खुशबू(गंध) के कारण उसकी शतिराना हरकत पकड़ी गई इससे पहले भी एक युवक को इसी मामले में एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया था।

Airport Custom विभाग ने पकड़ा करोड़ों का माल 

एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने इन दो मामले में 21 किलो (हाइड्रोपोनिक) गाँजा और 2 लोगों को उसके साथ गिरफ्तार किया है जिसमें एक लड़की का नाम भी सामने आया है यह गाँजा बैंकॉक से लाते हैं और भारत में इसकी बिक्री करने के लिए प्रयास करते हैं अभी तक पकड़े गए दो मामलों में गाँजे की कीमत लगभग 22 करोड रुपए बताई जा रही है Airport Custom अधिकारियों ने बताया कि हाल ही के कुछ वर्षों में बैंकों से गाँजा की तस्करी में तेजी आई है क्योंकि थाईलैंड Asia का पहला देश ऐसा बन गया है जिसने मेडिकल कैनबीस को कानूनी मान्यता दी है।

बैंग से आई खुशबू और Airport Custom ने खोला राज

इस दुनिया के पहले ऐसे मामले में नवसारी की रहने वाली पत्रिग्नाबेन कपाड़िया जो Bankok से लौटी थी उन्हें एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा रोका गया जब Custom विभाग द्वारा उनके सामान की जांच की गई तो उनके बैग से कई शॉपिंग किए हुए कपड़े की मिले है कस्टम ने एक-एक कर कपड़ों को अच्छे से देखना चालू किया शुरुआती समय में Airport Custom को लगा कि इस लड़की के पास कुछ अवैध नहीं है परंतु जब कपड़ों के हटने के साथ एक अलग ही खुशबू दे दिमाग़ रज गया तो अधिकारियों का शक और तेज हो गया।

Airport Custom Checking में बैग में हरे सूखे पदार्थ के पत्ते

जब एयरपोर्ट कस्टम विभाग द्वारा लड़की का बैग खोला गया तो उसमे वेक्यूमसील पैकेट मिले इन पैकेट में हरे रंग के सुखे पत्तेदार पदार्थ के पत्ते थे जिससे तेज खुशबू (गंध) आ रही थी जब फील्ड किट टेस्ट से जांच करने पर पता चला कि हाइड्रोपोनिक गाँजा (मारिजुआना) पकड़ा गया एक कस्टम अधिकारी ने बताया कि इसका वजन 14.62 किलो था अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 14 करोड रुपए है।

इससे पहले भी Airport Custom Checking के दौरान 

वहीं इससे पहले एक दूसरे मामले में केरल के मोहम्मद पुलिक्कलाकथ (32) वर्ष बैंकोक से आया था जब पुलिस ने उसे रोका तो और पूछताछ में समने आया उसके पास 8 करोड रुपए का गांजा है Airport Custom ने उसके सामान की तलाशी ली तो अंदर से अलग ही नजारा था 8.3 किलो सुखा गाँजा मिला था जिसकी जांच करने पर पाया गया कि यह भी मारिजुआना है और इसकी कीमत लगभग 8.3 करोड रुपए बताई गई है।

Join WhatsApp

Join Now