Rajasthan: अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को गौ हितों कि रक्षा हेतु भेजा 15 सुत्रीय मांग पत्र अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार द्वारा आज डाक के माध्यम से प्रदेश सरकार राजस्थान को लगातार बडती गौ तस्करी फर्जी तरीके से गौ रक्षक संगठनों से कि जा रही गौ तश्करी में साठसाठ तथा प्रदेश में गौवंश गौ वंश दुर्दशा हेतु महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाने संदर्भ में लिखा पत्र अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा मांग गोपालन मंत्री/डेयरी उद्योग मंत्री जोराराम कुमावत, भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान प्रदेश सरकार से मांग करते हैं।
Rajasthan: संघ की 15 सुत्रीय मांगे निम्नलिखित है
1. गौसेवकों की पहचान और जनगणना
सभी प्रकार के गौसेवकों (गौशाला संचालक, गौ-तस्करी विरोधी कार्यकर्ता, और गौसेवक) का डेटा संग्रहण करके पहचान पत्र जारी करें ताकि उनकी पहचान और कार्यक्षमता का सही आकलन किया जा सके।
2. गौशालाओं का सदस्यता और रजिस्ट्रेशन सिस्टम
सभी गौशालाओं को संगठन की सदस्यता प्रदान करें और उनका नियमित पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि इनकी जिम्मेदारियाँ और सुविधाएँ स्पष्ट रूप से निर्धारित की जा सकें।
3. गौशालाओं की नियमित रिपोर्टिंग प्रणाली
सभी गौशालाओं से मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक रिपोर्ट संकलित करें, ताकि गौशालाओं की स्थिति, सुविधाओं, और आवश्कताओं की सही जानकारी प्राप्त हो और कार्यवाही की जा सके।
4. गौ-तस्करी की निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम
एक सक्रिय नेटवर्क तैयार करें, जहाँ ग्रामीण स्तर पर गौ-तस्करी की घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत दर्ज हो सके, ताकि समय पर रोकथाम हो सके। इसके लिए स्थानीय स्वयंसेवकों को जागरूक और सक्रिय भूमिका दी जाए। सभी विषयों में गोवंश तश्करी में एनकाउंटर मामले बिल्कुल हो ,गौवंश वाहन साधन राजसाद हो ,गौ शालाओं को मुआवजा दिया जाए, न्यायलय में सहयोग करें
5. संगठनों और समितियों का डेटा मैनेजमेंट
सभी संगठन, संस्था, समूह और समितियों को हमारी प्रणाली में पंजीकृत कर उनकी रिपोर्टिंग प्रणाली बनाएं, ताकि मिलकर कार्य योजनाएँ बनाई जा सकें।
6. विभागवार प्रशासनिक टीम का गठन
डाटा रिपोर्टिंग, समीक्षा और निर्णय-निर्माण के लिए योग्य सदस्यों की एक सैलरी-युक्त प्रशासनिक टीम बनाएं जो प्रत्येक जिले और प्रदेश में गतिविधियों की निगरानी और डेटा संकलन में सहयोग दे सके।
7. गौ सेवा आयोग का गठन और कार्यान्वयन
प्रत्येक जिले में गौ सेवा आयोग का गठन करें, जिसमें संगठन के सदस्य शामिल हों। यह आयोग गौ सेवा के कार्यों की निगरानी करेगा, गौसेवकों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा और गौ-समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएँ तैयार करेगा।
8. मुद्दों का दस्तावेजीकरण और समाधान योजना
धरातल पर मौजूद सभी समस्याओं और चुनौतियों को लिखित रूप में दर्ज करें और उनके समाधान के लिए योजनाबद्ध कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित करें कि समस्याओं का समाधान केवल कागजों पर न रहकर जमीन पर भी दिखे।
9. संगठन की प्रभावी कार्यप्रणाली (एक ‘गौ मंत्रालय’ का मॉडल)
सरकारी गोपालन मंत्रालय की तर्ज पर हमारी अपनी प्रशासनिक प्रणाली का निर्माण करें, ताकि नीतियाँ और योजनाएँ प्रभावी रूप से लागू हो सकें।
10. NGO, ट्रस्ट और दानदाताओं की भागीदारी
सभी NGO, ट्रस्ट, भामाशाह और दानदाताओं को संगठन का हिस्सा बनाकर उनके अनुभव और संसाधनों का उपयोग करें ताकि सहयोग और फंडिंग की प्रक्रिया सुचारू हो।
11. गौचर भूमि की निगरानी प्रणाली
गौचर भूमि की स्थिति की निरंतर निगरानी के लिए एक रिपोर्टिंग सिस्टम तैयार करें जिससे भूमि का संरक्षण और समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके।
12. गौवंश टैग का डेटा प्रबंधन
सभी गौवंश पर लगाए गए टैग का एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करें, जिससे किसी भी गौवंश की पहचान, स्थिति और उसकी स्वास्थ्य जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।
13. सदस्यों के लिए पहचान पत्र और प्रमाण-पत्र प्रणाली
सभी पंजीकृत गौसेवकों, गौशाला संचालकों और दानदाताओं के लिए परिचय पत्र और प्रमाण पत्र तैयार करें, ताकि उनकी भूमिका और जिम्मेदारियाँ स्पष्ट रहें। गौ सेवा समिति आयोग में गौ रक्षको गौ सेवको को ले परिवार में योग्य है,तथा सरकारी नौकरी में जगह दे धार्मिक गौ हित में योजना बनाई जाये गौ सेवी संगठनों को प्राथमिकता दें।
14. नगर, कस्बे में बड़ी नंदी शाला निर्माण
हर पंचायत में,हर गांव गौशालाऐ गौ रक्षा संगठन मांग करते हैं जल्द भुमि आवंटित हो ,नस्ल सुधार उत्कृष्ट गौवंश खाद जैविक खेती देशी घी दुध गोबर गोमूत्र उत्पादन साम्रगी आत्मनिर्भरता पर काम हो।
15 मंदिरों, पुजारियों, और संतों का एक सामुदायिक डेटाबेस बनाएं मंदिर समिति संतों का जिससे इनका सक्रिय सदस्यता रजिस्ट्रेशन हो सके और संगठनात्मक गतिविधियों में उनका सहयोग मिल सके। माफि नाम जमीन पर गौ संवर्धन नंदी शाला निर्माण कार्य शुरू हो गौशालाओ का निर्माण सेवा हो ,सभी मंदिरों में भोग व्यवस्था का प्रबंधन व्यवस्था हो गौवर्ती व्यवस्था स्थापित हो जैसा धर्म संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं।
प्रदेश सरकार को आग्रह है निम्न प्रकार से सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता कि रक्षा हो उस पर कार्य प्रारंभ करें,
यह प्रस्ताव अधिक व्यावहारिक और कार्यान्वित करने योग्य है। इसे गाँव-गाँव और क्षेत्रीय स्तर पर लागू करने में अधिक सहयोग और भागीदारी मिलने की संभावना बढ़ेगी हम सभी गौ रक्षा संगठन प्रदेश सरकार से मांग करते हैं ,अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रभारी जितेंद्र सिंह पंवार, विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना
Rajasthan: योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को भेजा पत्र गौ हत्या बंद हो ओर गौ मांस बेचने वाले कोल्ड स्टोरेज में के खिलाफ ईडि से हो जांच अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार, द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुखिया मान्य योगी आदित्यनाथ से को लेकर लिखा पत्र ,गौ तश्करी ओर गौमांस का काम करने वाले कोल्ड स्टोरेज के स्वामी सहित पुरे प्रकरण में संलिप्त लोगों कि जांच कराकर दंडित किए जाने सम्बंध में विगत दिवस 9 नवंबर दादरी कोतवाली क्षेत्र सुलाहरि टोल पर पश्चिम बंगाल से आ रहे ट्रक गौ मांस सूचना पर पकड़ा गया था, जोकि एसपीजे कोल्ड स्टोरेज ग्रेटर नोएडा से ले जा जा रहा था, पुलिस जांच में मथुरा प्रयोगशाला में नमूना भेजा गया था जहां रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों ही नमूने गौ मांस के हैं इसमें पुलिस कार्यवाही में 185 टन गौ मांस को नष्ट किया गया, इस मामले में पुलिस कोल्ड स्टोरेज के स्वामी*पंडित पूरन जोशी गौ मांस निर्यातक निर्देशक, खुर्शीदुल नबी प्रबंधक , अक्षय सक्सेना,तथा ट्रक चालक श्री शिंव शंकर,परिचायक सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था,
Rajasthan: बढ़ती गौ तस्करी को रोकना
उक्त प्रकरण में कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर गौ मांस तस्करी रोके जाने लापरवाही अनिरुद्ध पानी जाने पर एसपी अमित प्रताप सिंह दादरी कोतवाली, सुजित उपाध्याय कर कोल्ड स्टोरेज गहनतम जांच करेंगे कार्यवाही करने को कहा था परंतु लगातार प्रतिबंध गौ माता का गौ मांस बेचा जा रहा है और से स्थान पर को मांस लाकर कोल्ड रेस्टोरेज में रखकर भेचा जा रहा है, अतः, प्रार्थना है कि सभी कोल्ड स्टोरेज संचालको व मामले में शामिल लोगों के खिलाफ शक्ति कार्यवाही करने के लिए उनकी संपत्ति की जांच करने के लिए ईडि जांच कराई जाए जिससे ऐसे लोगों को कठोर दंड दिया जाए, ताकि गौ मांस कि बिक्री बंद हो सकें, पुलिस कमिश्नर नोयडा गौतम बुद्ध नगर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाम पर आज पत्र लिखकर, पूर्व ईमेल के माध्यम से भेजा गया था अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ प्रदेश प्रभारी महाराष्ट्र, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार द्वारा मांग कि गईं