ATM SCAM : खुशी-खुशी ATM पैसे निकालने पहुंचा व्यक्ति, घर वापस आकर देखा… तो खाली मिला अकाउंट…पढ़े पूरी खबर

ATM

ATM SCAM : UP के रायबरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ATM से रुपए निकालने पहुंचा था. वह रुपए निकालकर घर वापस पहुंच गया, लेकिन मोबाइल पर मैसेज देखते ही उसकी आँखें फटी रह गई…अधिक पढ़े 

पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली.
पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली और जाँच में जुटी है.

ATM से कैसे पूरा अकाउंट ख़ाली हो गया ?

ATM SCAM : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक व्यक्ति को ATM से रुपये निकालना महंगा पड़ गया. वह खुशी-खुशी एटीएम पहुंचा और रुपये निकालने लगा. बाहर निकलते वक्त एक युवक से टकरा गया, जहां उसका ATM कार्ड गिर गया. उसने गिरे हुए कार्ड को उठाया और जेब में रखा. घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया. जिसमें रुपए Debit का मैसेज था. यह देख उसके होश उड़ गये. जब उसने खाते का बैलेंस चेक किया तो अकाउंट खाली मिला।

ATM में मिला एक युवक और हुई मुलाक़ात से ख़ाली अकाउंट 

यह मामला सलोन थाना इलाके के सूची कस्बे का है. सलोन के रहने वाले नन्दलाल के साथ SCAM हो गया. चालाकी से बदमाशों ने उनके बैंक अकाउंट से रुपए निकाल लिए. बताया जा रहा है कि वह कस्बा स्थित ATM से पैसे निकाल रहे थे. जब वह बाहर निकल रहे थे, तभी किसी अनजान युवक ने उन्हें धक्का मार दिया. उनके जेब से ATM गिरा तो युवक ने चालाकी से ATM कार्ड बदल दिया. वह कार्ड उठाकर चले गए. घर पहुंचने पर अकाउंट से 40 हजार रुपए निकालने का मैसेज मिला।

ATM cash deposit limit: What is the latest daily cash deposit limit for HDFC Bank, SBI, PNB, Union Bank of India & Bank of Baroda at ATMs? Check here - Times of

ATM पिन देखने से हुआ हादसा 

पीड़ित ने तुरंत पास स्थित थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. सलोन थाने में तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही बैंक में भी कार्ड चोरी होने की शिकायत दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने रुपए निकालते वक्त पीड़ित का PIN देख लिया. जिसके बाद कार्ड बदलकर रुपए निकाल लिए और ग़ायब हो गए. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाए 

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी पिछले महीने ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. कांट थाना इलाके में एक युवक का ATM बदलकर उसके खाते से 38 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. उस मामले में युवक लाइन में खड़ा हुआ था तभी आरोपियों ने चालाकी से उसका कार्ड बदल दिया था।

Join WhatsApp

Join Now