Bangladesh Hinsa: चिन्मय कृष्ण दास को नहीं मिल रहा वकील कट्टर पंक्तियों का डर इतना की जज भरी अदालत में बोले…पढ़े पूरी खबर

Bangladesh Violence

Bangladesh Hinsa: बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हालत दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं इस्कॉन के चर्चित पंडित चिन्मय कृष्ण दास को कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए एक वकील मुहैया तक नहीं हो पाया है जिस वकील ने पहले चिन्मय कृष्ण दास का केस लिया उसकी जमकर पिटाई की गई और कोर्ट में पेश नहीं होने दिया गया..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Bangladesh में कट्टरपंथियो के ख़ौफ़ से एक वकील तक नहीं तैयार

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं के लिए हालात बद से बेहतर हो चुके हैं पूरे देश में कट्टरपंथियों का राज आ चुका है पहले इस्कॉन के पंडित चिन्मय कृष्ण दास को फर्जी देशद्रोह के मुकदमे में मोहम्मद यूनुस की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है अब हालात यह है कि वह अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में बेल की याचिका तक नहीं कर पा रहे हैं कट्टरपंथियों की कट्टरता का डर इतना ज्यादा अधिक फैल चुका है कि कोई वकील केस लड़ने को तैयार नहीं और जिस वकील ने चिन्मय कृष्ण दास का केस लड़ना था उसकी जमकर पिटाई की गई और अस्पताल पहुंचा दिया गया।

Bangladesh में अब रहना होगा 1 महीने तक जेल

मीडिया के अनुसार वकील नहीं मिलने के बाद चंटगांव की अदालत ने उनकी ज़मानत की सुनवाई नहीं हो पाई है भीड़ भरी अदालत में उन्हें पेश किया गया जहां जज ने मामले की सुनवाई को 2 जनवरी तक डालने का फैसला लिया है ऐसा इसलिए हुआ वह है क्योंकि बांग्लादेश बार एसोसिएशन के वकीलों ने हिंदू धार्मिक नेता का प्रतिनिधित्व करने सेसभी वकीलों को मना कर एक फरमान जारी किया है और इंटरनेशनल सोसाइटी ओफ़ कृष्ण कॉन्शांइस मतलब इस्कॉन के पूर्व सदस्य दास को 25 नवंबर को ढाका के हजरत साहबलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था बाद में उन्हें चटगांव की मजिस्ट्रेट में जमानत देने से भी इंकार कर दिया गया है उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है

चिन्मय दास के वकील की बेरहमी से पिटाई Bangladesh

सूत्रों के मुताबिक रविंद्र घोष नामक एक वकील ने अदालत की सुनवाई में शामिल होने के लिए ढाका से लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा करके चिन्मय कृष्ण दास का केस लड़ना चा है परंतु स्थानीय लोगों ने उसे अदालत में प्रवेश नहीं करने दिया और दास का बचाव करने वाले वकील ने जोरों से हिम्मत दिखाई उसकी ऐसी हालत कर दी कि वह भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है इस्कॉन ने दावा किया है कि कोलकाता के प्रवक्ता राधा रमन दास ने सोमवार को यह दावा किया कि दास के बचाव करने वाले वकील पर गंभीर रूप से हमला किया गया है उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पंडित चिन्मय दास को अदालत में बचाव करने के लिए एक वकील पर निर्ममता क्रूरतापूर्वक हमला किया गया है जिससे गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Bangladesh Hinsa: चिन्मय कृष्ण दास को नहीं मिल रहा वकील कट्टर पंक्तियों का डर इतना की जज भरी अदालत में बोले…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.