Bharatpur Firing: डीग इलाके के चोर गढ़ी में रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके चलते पूरे गाँव में भयंकर उपद्रव फैल गया कि इसमें 16 लोगों को गन शॉट लगे हैं और लगभग 20 से अधिक लोग घायल होने की जानकारी मिली है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई और उपद्रव को काबू में लिया गया है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Bharatpur Firing: विवाद से भारी पथराव और ज़बरदस्त फ़ायरिंग
भरतपुर के निकट डिग इलाके में रविवार को पुरानी रंजिश और विवाद को चलते दो पक्षों में जमकर हाथापाई और बवाल हो गया यह विवाद इतना बढ़ गया की गाँव में ताबड़तोड़ गोलियां चली है और जमकर पथराव किया गया इस पथराव और गोलीबारी से पूरे इलाके में सनसनी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई और हालात को काबू में किया गया इस फायरिंग और पथराव के चलते 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं कानून व्यवस्था को नियमित रखने के लिए वहां पुलिस फ़ोर्स की तैनाती अधिक की गई है।
Bharatpur पुलिस के अनुसार यह घटना डिग के खोह थाना इलाके में घड़ी मेवात गांव चोर गढ़ी में रविवार की दोपहर को हुई है जहां पर दो पक्षों में पुरानी रंजिश और विवाद को चलते फायरिंग और भारी पथराव किया गया दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और गोलियां चलाई इस पूरे कांड में लगभग 16 लोगों को गोलियों के गन शॉट लगे हैं और वहीं पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
Bharatpur Firing: 10 साल पहले से यही हाल है पहले भी विवाद
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भरतपुर पुलिस ने हालात को काबू में किया और पथराव करने वालों लोगों को वहां से खदेड़ा है पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह विवाद गांव के सिरदा और चतरु के दोनों पक्षों मे 2014 साल में भी गहरा विवाद हुआ था जिसके चलते उस वक्त भी मारपीट हुई थी उस समय में एक पक्ष के खुर्शीद नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी रविवार को हुई इस फायरिंग में मृतक ख़ुर्शीद के बेटे नासिर को भी गोली लगी है इस पूरे विवाद का गांव निवासियों ने वीडियो बना लिया है।
Bharatpur Firing: घटना के बाद दहशत का माहौल
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फिलहाल पुलिस इस मामले को शांत करवा कर कुछ लोगों को अपनी हिरासत में भी ले चुकी है पथराव और गोलीबारी में घायल हुए लोगों को नज़दीकी के स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका प्रारंभिक इलाज चल रहा है Bharatpur पुलिस और प्रशासन अधिकारी पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए हैं भरतपुर पुलिस विवाद की वजह का पता लगाने की प्रयास लगातार कर रही है घटना के बाद गांव खोह में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है गांव वालों में भय दिखाई दे रहा है।