Bhopal Raid: भोपाल में अफ़रा-तफ़री का माहौल बना हुआ है यहां लोकायुक्त की टीम ने RTO के पूर्व आरक्षक पर कार्रवाई की है इसी बीच जांच एजेंसियों को एक लावारिस गाड़ी भोपाल के जंगलों से बरामद हुई है इस लावारिस गाड़ी में 52 किलो सोना और साथ में 15 करोड़ नगद बरामद हुआ है गाड़ी ग्वालियर की बताई जा रही है जांच एजेंसी मामले की जांच पड़ताल में लगी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Bhopal Raid: भोपाल 52 किलो सोना, 15 करोड़ कैश मिला लावारिस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें लोकायुक्त टीम ने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर रेड मारी है इस छापेमारी में टीम को सौरभ शर्मा के ठिकानों से करोड़ों रुपए नगद के साथ भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद हुआ है सूत्रों के अनुसार सौरभ शर्मा के तार एक और मामले से मिलते दिखाई दे रहे हैं सूत्रों के मुताबिक लोकायुक्त की टीम जांच के अलावा इनकम टैक्स टीम को एक गाड़ी से 52 किलो सोना और 15 करोड रुपए कैश बरामद हुए हैं इस मिले हुए सोने की कीमत लगभग 40 करोड़ 47 लाख रुपए बताई जा रही है यह गाड़ी मेंडोरो के जंगलों में लावारिस मिली है इस गाड़ी पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है जिसके मालिक का नाम चेतन गौर बताया गया है इस लावारिस गाड़ी के मिलने के बाद से ही पूरे भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है।
Bhopal Raid: अफ़सर के घर और गाड़ियों से मिल रहे करोड़ों नगद
आपको बता दे कि लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर पर और ऑफिस में छापेमारी की है लोकायुक्त की टीम को शर्मा के घर से 1.15 करोड़ रुपए कैश में मिले और उनके ऑफिस से 1.70 करोड़ कैश साथी 50 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं सौरभ शर्मा के पास 4 महँगी लग्जरी गाड़ियां भी मिली है इन चार गाड़ियों में से एक गाड़ी में 80 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं सौरभ शर्मा ने लगभग 12 साल नौकरी की है और आरोप है कि इस दौरान उन्होंने जमकर भ्रष्टाचारी और दलाली की है उसने 1 साल पहले VRS लिया और रियल स्टेट में काम करने चालू किया है कि शर्मा ने हवाला भी किया है इस तरह उन्होंने अचल संपत्ति को बढ़ाते गए।
Bhopal Raid: कई हैरान करने वाले खुलासे
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की टीम 19 दिसंबर की सुबह 7:00 सौरभ शर्मा के घर अरेरा कॉलोनी और दफ्तर पहुंचे थे सूत्रों के अनुसार सौरभ शर्मा का असली ठिकाना तो दुबई है अब लोकायुक्त की टीम पता लगा रही है कि शर्मा ने रियल स्टेट के कारोबार शुरू करने के बाद कहां-कहां उपयोग की हेरा फेरी की है और कहां-कहां से हवाले किया है लोकायुक्त की टीम सारे दस्तावेजों को जनता से खोज रही है।