BIKANER : बीकानेर में UIT के पुराने सामान में लगी आग,लिली पॉन्ड की नावें जलकर राख 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया…जाने पूरी खबर

BIKANER : बीकानेर के गांधी कॉलोनी में रजिस्ट्रार ऑफिस के पास बने नगर विकास न्यास के स्टोर में दीपावली के दिन आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के घरों तक को खतरा हो गया समय रहते क्षेत्र के लोगों ने पहले खुद अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया बाद में दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू किया।

दिवाली की रात BIKANER UIT के पुराने सामान में लगी आग

गांधी कॉलोनी रजिस्ट्रार ऑफिस के पास यूआईटी के पुराने सामानों का एक भंडार बना हुआ है जिसमें भयंकर आग लगने की घटना सामने आई यहां साथ ही लिली पॉन्ड की पुरानी नाव और उसके अलावा बहुत सारा सामान आग में जल गया आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने पुलिस और दमकल के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया आग दीपावली की रात करीब 9:00 लगी थी ।

आग इतनी भयावह थी की लोग चिल्लाने लगे, 1 घंटे बाद क़ाबू पाया 

आग लगने के साथ ही आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया इससे आग बुझने के बजह बढ़ती चली गई आशंका थी कि आग आसपास के रिहायशी इलाक़ों में नहीं पहुंच जाए इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आजु आग पर काबू पाया गया आग से विकास नगर विकास न्यास के समान को काफी नुकसान पहुंचा है हालांकि अब तक यह तय नहीं हो पाया कि कुल कितना नुकसान हुआ था ।

Join WhatsApp

Join Now