Bikaner News: राजस्थानी युवा समिति द्वारा बीकानेर के प्रसिद्ध राजस्थानी कलमकार और पूर्व सचिव डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को मिलेगा सत्र 2024-25 का राजस्थानी सेवा सम्मान, पहला टेस्सीटोरी MGSU डीन डॉ. मेघना शर्मा को दिया जाएगा… पढ़े पूरी खबर

rajasthan news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bikaner News: राजस्थानी युवा समिति द्वारा बीकानेर के प्रसिद्ध राजस्थानी कलमकार और पूर्व सचिव, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को सत्र 2024 -25 का एल पी टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा..आइए जानते है क्या है पूरी खबर…अधिक पढ़े.

Bikaner News: बीकानेर के डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को राजस्थानी सेवा सम्मान

राजस्थानी युवा समिति के बीकानेर संभाग प्रभारी राम अवतार उपाध्याय ने बताया की युवा समिति द्वारा सत्र 2023 -24 का एल पी टेसिटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान डॉ मेघना शर्मा को व सत्र 2024 -25 में ये सम्मान राजस्थानी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को मिलने जा रहा है।

राजस्थानी युवा समिति के बीकानेर संभाग प्रभारी राम अवतार उपाध्याय ने बताया की युवा समिति द्वारा सत्र 2023 -24 का एल पी टेसिटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान डॉ मेघना शर्मा को व सत्र 2024 -25 में ये सम्मान राजस्थानी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य को मिलेगा ।

Rajasthan News: 7 दवाएँ राजस्थान में हुई बैन, राजस्थान सरकार ने इन 7 दवाओ की बिक्री और भंडारण को तुरंत किया बंद, कही आप तो नहीं ले रहे ये हनिकारिक दवाईया, जाने कौनसी है… पढ़े पूरी खबर

Bikaner News: बीकानेर की डॉ. मेघना शर्मा को पहला एल पी टेस्सीटोरी सम्मान

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय डीन स्टूडेंट वेलफेयर राजस्थानी विभाग की वर्तमान प्रभारी डाक्टर मेघना शर्मा को पहला एल पी टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान दिया जाएगा। बता दे की केंद्रीय साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान राजस्थानी परंपरा की दृष्टि और आधुनिकता व राजस्थानी नाटकों के दशक विषयक दो राष्ट्रीय संगोष्ठियों के आयोजन के साथ विद्यार्थियों के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर जोधपुर के मेहरानगढ़ ट्रस्ट और चौपासनी शोध केंद्र के अलावा राजस्थानी भाषा एवं साहित्य अकादमी बीकानेर और टेस्सीटोरी समाधि के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करवाए थे इसके साथ ही उन्होंने कार्यकाल में राजस्थानी के समसामयिक विषयों को करते हुए इसके साथ ही विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों पर राजस्थानी विद्वानों द्वारा विस्तार व्याख्यानों की श्रृंखला आयोजित  करवाकर राजस्थानी युवा पीढ़ी में अपनी मातृभाषा के प्रति भावना उत्पन्न करने की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है डॉ. मेघना स्वयं हिंदी भाषा से होते हुए भी अपने अमूल्य प्रयासों से राजस्थानी अध्ययन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को कोलकाता के गंगा मिशन ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति दिलवाना आरंभ किया है डॉ. मेघना अपने संयोजन में राजस्थानी मांडणा, राजस्थानी लघु कथा, लेखन प्रतियोगिता और पौधारोपण कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया है।

Winter Holidays Rajasthan: राजस्थान सरकार ने इस जगह 15 जनवरी तक घोषित किया अवकाश, तेज ठंड और शीतलहर के चलते आदेश जारी, छोटे बच्चों के साथ माता-पिता भी हुए ख़ुश… पढ़े पूरी खबर

Bikaner News: एल पी टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान किस विषय में मिलता है? 

टेस्सीटोरी भी इटली मूल के ऐसे विद्वान थे टेस्सीटोरी ने गैर होते हुए भी राजस्थानी भाषा के उन्नयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वही समिति के संरक्षक राजवीर सिंह चलकोई एवं संजीव अरुण प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रयास रहेगा की गैर राजस्थानी होते हुए राजस्थानी की सेवा करने वाली विभूतियों को समय-समय पर सेवा सम्मान देकर विभूषित किया जा जाए।

एल पी टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान उसे दिया जाता है जो संस्था के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते है उन महानुभाव को हर वर्ष डॉ. एलपी टेस्सीटोरी अवार्ड दिया जाता है।

Rajasthan Yojna News: राजस्थान सरकार की नई योजना में एक फोन करने पर मिलेंगे 10 हज़ार रुपये का इनाम, राजस्थान में हुई एक नई पहल की पूरी जानकारी… पढ़े पूरी खबर

 

Join WhatsApp

Join Now