Bikaner Rajparivar Property Matter : राजस्थान बीकानेर के पूर्व राजघराने में चल रहा था संपत्ति विवाद अब सार्वजनिक होता जा रहा है इस विवाद की जड़े पुलिस थाने तक पहुंच गई है यह विवाद बीकानेर पूर्व राजपरिवार के चार ट्रस्टों को लेकर हो रहा है मामले में अब ट्रस्टों के ट्रेजरार संजय शर्मा ने Bikaner पूर्व राज परिवार के सदस्यों पर मुक़दमा दर्ज किया है इन चारों ट्रस्ट की मुख्य चेयरपर्सन बीकानेर Rajparivar की सदस्य सिद्धि कुमारी है..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.
Bikaner Rajparivar Property में ट्रस्ट ट्रेज़रार ने भी किया मुक़दमा
राजस्थान में पहले से हो रहे एक राजघराने का विवाद थमा नहीं कि दूसरे राजपरिवार से विवाद सामने आया है बीकानेर के पूर्व राजपरिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सामने आया है Bikaner के पूर्व राजपरिवार की सदस्य राजश्री कुमारी और उनकी बहन मधुलिका कुमारी समेत राजघराने के ट्रस्टों से जुड़े हनुमंत सिंह, गोविंद सिंह, राजेश पुरोहित तथा पुखराज के खिलाफ चार ट्रस्टों की संपत्ति के साथ छेड़-छाड करने के आरोप लगाते हुए बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है इन चारों ट्रस्टों की चेयरपर्सन Rajparivar की मुख्य सदस्य सिद्धि कुमारी है वह वर्तमान में बीकानेर के पूर्व से BJP की विधायक है सिद्धि कुमारी की भुआ राजश्री और मधुलिखा सिंह है।
Bikaner में ट्रस्ट के सदस्यों के नाम में अदला-बदली कैसे ?
राजस्थान पब्लिक ट्रस्ट के प्रावधानों के तहत नए बोर्ड आफ ट्रस्टीस का उक्त ट्रस्टों के रिकॉर्ड में संशोधित नाम दर्ज करवाने की कार्रवाई उनकी वर्तमान चेयरपर्सन सिद्धि कुमारी की ओर से की जा चुकी है सिद्धि कुमारी की ओर से ट्रस्ट में किए गए विभिन्न संशोधनों को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर ने स्वीकृत कर लिया था और बीकानेर के चारों ट्रस्टों के रिकॉर्ड में पुराने ट्रस्टी व्यक्तियों का नाम हटाकर नए ट्रस्टी की व्यक्तियों का नाम लगाया गया थ
हड़बड़ाहट में की गई FIR (कार्रवाई) है Rajparivar
राज्यश्री कुमारी के खिलाफ केस फाइल होने के बाद वीडियो जारी कर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है राजश्री इस मामले को निराधार बताती हैं उनका कहना है कि पारिवारिक संपत्ति का पहले से न्यायालय में केस चल रहा है जिसमें सिद्धि कुमारी अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग कर रही है हमें प्रताड़ित किया जा रहा है ट्रस्टों के ट्रस्टी और अध्यक्ष को लेकर देवस्थान विभाग में अपील अभी तक लंबित है न्यायालय की तरफ से इन संपत्तियों पर मौका कमिशनर की नियुक्ति किया हुआ है यह केस हड़बड़ाहट में किया गया करवाया है हमारे वकील इस मामले को निश्चित तौर पर देख रहे हैं।
4 ट्रस्टों की मुख्य चेयरपर्सन है सिद्धि कुमारी
Bikaner में पूर्व बनाए गए चारों ट्रस्टों की मुख्य चेयरपर्सन सिद्धि कुमारी है जिन्होंने 29 मई 2024 को दोपहर 4:00 बजे लाल गढ़ पैलेस स्थित चारों ट्रस्टों को अधिकृत कार्यालय में अपने अधिकार में और चार्ज में ले लिया था इन 4 ट्रस्टों के ट्रेजरार संजय शर्मा ने भी इस मामले से संबंधित केस दर्ज करवाया है संजय शर्मा का आरोप है कि ट्रस्टों का चार्ज लेने से पहले आरोपी ने गलत दृष्टिकोण से ट्रस्ट में रखा समान और कार्यालय दस्तावेज लेकर चले गए जिसके साथ छेड़छाड़ की गई फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बीछवाल थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट, करणी चैरिटेबल फंड ट्रस्ट, महारानी सुशीला कुमारी रिलिजीयस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, करणी सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट बीकानेर के पूर्व रियासत में महाराजा करणी सिंह ने जनकल्याण के विभिन्न कार्यों के लिए इनको स्थापित किया था यह चारों ट्रस्ट बीकानेर के देवस्थान विभाग द्वारा Bikaner में पंजीबद्ध है।
2 thoughts on “Bikaner Rajparivar : राजस्थान के बीकानेर मैं अब राजघराने का प्रॉपर्टी विवाद सामने आया, भतीजी ने बुआ पर निशाना साधा…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.