Blast News: आलू बीनने खेत में घुसे बच्चे सीधे पहुंचे हॉस्पिटल, आलू के खेत में कर रखा था विस्फोटक का इंतजाम जिससे हुआ धमाका…जाने यहाँ पूरा मामला

Blast News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Blast News: किसी भी किसान के लिए अपनी फसल बहुत कीमती होती है और उसे फसल की सुरक्षा के लिए किस कई तरह के सुझाव और उपाय करता है कीड़ों से बचाव के लिए फसल में दवाइयां छिड़कता है जानवर से बचाव के लिए कांति ले तारों की बंदी करता है पर कई बार किसान अपनी फसल को आम लोगों से बचने के लिए ऐसे तरीके अपना लेता है जिसे किसी की जान तक जा सकती है मुरादाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने है जहां आलू के खेत में कुछ बच्चे आलू चुराने खेत में घुसे तो वी फोट से दोनों बच्चे घायल हो गए..पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े.

आलू बीनने के लिए खेत में घुसे 2 बच्चे हुए Blast का शिकार

ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद के थाना पाक़बाड़ा क्षेत्र से आया है जहां दो बच्चे खेत में आलू बीनने के लिए घुसे तो वहां खेत में अचानक Blast हो गया जिससे हड़कंप मच गया विस्फोटक के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर खेत पहुंचे जहां उन्हें गांव के 2 बच्चे घायल अवस्था में मिले जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया घायल बच्चों की हालत खतरे से अब बाहर है दोनों का इलाज जारी है वही है पुलिस इस घटना की जानकारी मिलने के बाद खेत में जांच पड़ताल और विस्फोटक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

फसल लेने के बाद किसने और क्यों रखा था विस्फोटक जिससे हुआ Blast

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि खेत शाहीन नामक व्यक्ति का है जिसमें संभल के ताहिर नामक व्यक्ति ने इस खेत में आलू के पौधे लगा रखे हैं जबकि खेत से आलू निकाल लिए गए थे पर इसके बाद गांव के ही दो बच्चे खेत में आलू बिनने के लिए पहुंचे थे जब इन बच्चों को खेत में रखी एक पॉलिथीन में कुछ नजर आ गया तो जैसे ही उन बच्चों ने प्लास्टिक की उसे पॉलिथीन को छुआ उसमें विस्फोट हो गया और बच्चे Blast से घायल हो गए।

घायल हुए दोनों बच्चों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है पर अब बच्चे खतरे से बाहर है परंतु अभी तक पुलिस ने मामले से संबंधित कोई शिकायत दर्ज नही कि लेकिन मौके पर मिले सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now