Border Cross Lady News: एक अकेली महिला 2600 किलोमीटर दूर से आ गई भारत, अब पुलिस को लगी भनक तो समने आया हैरान करने वाला सच…जाने यहाँ पूरा मामला… पढ़े पूरी खबर

Border Cross Lady News

Border Cross Lady News: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश जिसके हालत दिन प्रतिदिन बेहद खराब होते जा रहे हैं इस समय आर्थिक तनाव और राजनीतिक अस्थिरता के कारण हिंसा के बीच बड़े पैमाने पर लूटमार हो रही है इस देश में यहां के अल्पसंख्यकों या हिंदुओं पर बहुत अत्याचार और दर्द दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के यही हिंसक लोग बड़ी संख्या में बॉर्डर पार करके भारत में अपराधियों की तरह घुस रहे हैं ऐसा ही एक मामला अब केरल के कोच्चि से सामने आया है जिसमें एक अकेली महिला Border Cross करके भारत आ पहुँची जिसको बिहारी से हुआ प्रेम अब दोनो को किया गिरफ़्तार..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.

Border Cross Lady: हिंसा में झुलसते बांग्लादेश अकेली आ गई भारत

बांग्लादेश इन दिनों चरम सीमा पर हिंसा और आर्थिक तनाव की मार झेल रहा है और झेलना भी जायज है पुराने कर्मों का फल बांग्लादेश के हिस्से में आ रहा है जब से प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हुआ है तब से मौका पाते ही आतंकवादी मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की सत्ता पर कब्जा कर लिया है यूनुस ने आते ही बांग्लादेश में कथित तौर पर उसके पुनः निर्माण का काम चालू कर दिया है जिसमें वह अल्पसंख्यकों को बेहद ही हिंसक तरीके से सता रहा है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लगातार अत्याचार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं किसी भी बच्चे से लेकर बूढ़े तक को बक्शा नहीं जा रहा है तो वहीं इसी देश के लोग और भारत के विरोधी अब अवैध तरीके से Border Cross करके हिंदुस्तान में दाखिल हो रहे हैं इन अवैध बांग्लादेशी ने देश के कई हिस्सों में अपने डेरे जमा लिए हैं अब वहाँ की लोकल पुलिस और उनके साथ सुरक्षा एजेंसिया भी अब इनके खिलाफ कार्रवाई करना चालू कर चुकी है ऐसा ही कुछ मामला केरल से सामने आया है जहां एक अकेली महिला ने 2600 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करके कोच्चि की ओर पहुंच गई जिसको अब केरल पुलिस ने पकड़ लिया है और साथ ही सुरक्षा एजेंसियां की ATS, NIA और IB इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी है।

Border Cross Lady: बांग्लदेशी महिला के साथ मिला बिहारी व्यक्ति!

केरल पुलिस ने बताया है कि भारत में अवैध रूप Border Cross से निवास करने के आरोप में शुक्रवार को पेरोंबुर से एक बांग्लादेशी महिला को हिरासत में लिया गया है इस महिला के साथ पुलिस ने एक बिहार के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है आरोपी व्यक्ति बांग्लादेशी महिला के साथ पेरोंबुर में रह रहा था आपको बता दे की अन्य राज्यों में भी मजदूरी के लिए चर्चित है पेरोंबुर में यह कार्रवाई की गई है बाहर से आए नागरिकों के बीच बाहर से आए श्रमिकों के साथ रहने वाले एक बांग्लादेशी महिला की गुप्त रूप से सूचना मिली थी जिसके बाद केरल पुलिस ने टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया और बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है इस महिला की पहचान बांग्लादेशी तसलीमा बेगम के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है इस महिला के साथ में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान बिहार के 32 साल के शक्ति कुमार निवासी नवादा जिले का रहना बताया गया है।

बांग्लादेश से कैसे आ गई Border Cross करके तस्लिमा?

बांग्लादेश से आई अवैध रूप से तसलीमा ने अपना ठिकाना बंगाली कॉलोनी को बनाया हुआ था जिससे उसका सच किसी के सामने नहीं आ पाए केरल पुलिस ने बताया कि तस्लिमा और बिहार के शक्ति कुमार बंगाली कॉलोनी में कंधतरा से पकड़ा है तस्लिमा कोच्चि शहर के कई लॉज में निवास करने के बाद ही बुधवार को पेरुंबर की ओर आई थी और उसे वहां जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया गया है केरल पुलिस के मुताबिक वह एक सीमाई एजेंट की सहायता से Border Cross करके भारत में दाखिल होकर आई थी भारत में आने के बाद ने बेंगलुरु की और रुख़ किया था जहां उसे बिहार का शक्ति कुमार मिला था इन दोनों ने बताया कि दोनों ने केरल पहुंचने से पहले ही कई अन्य जगहों का भी दौरा किया है।

दोनो के ठिकाने से मिले फ़र्ज़ी आधार, पैन और अन्य फ़र्ज़ी भारतीय दस्तावेज

केरल पुलिस ने आगे बताया कि तस्लीमा के कब्जे से कथित तौर पर एक एजेंट के द्वारा बनाए गए फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ कई अन्य जरूरी भारतीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं आगे अफसर ने बताया है कि तस्लिमा पिछले 5 महीने से Border Cross करके केरल में रह रही थी आगे बताया कि एर्नाकुलम SP वैभव सक्सैना ने एक टीम बनाई जिसे एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में महिला के संग उसके साथी बिहार से पूछताछ की गई है कि ATS से लेकर NIA और IB के अफ़सर भी इन दोनों से पूछताछ कर रहे हैं अब पुलिस टीमों द्वारा उन जगहों की जांच चालू कर दी गई है जहाँ दोनों ने पहले ठहराव किया था मामले की जांच अभी भी जारी है।

Join WhatsApp

Join Now