Bsf Soliders Suicide: राजस्थान के बीकानेर में सेना के दो जवानों ने किया सुसाइड एक लटका घर पर, तो दूसरे ने फायरिंग रेंज में किया…पढ़े पूरी खबर

bkn army person sucide photo

Bsf Soliders Suicide: राजस्थान के बीकानेर में 18 घंटे के भीतर दो जवानों ने सुसाइड कर लिया है गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे BSF के हेड कांस्टेबल बंसीलाल सारस्वत (उम्र 41) ने घर के बेसमेंट में रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी वे 22 साल से बीएसएफ में रहते हुए राष्ट्रीय सेवा का कार्य कर रहे थे इसी सिलसिले बुधवार शाम 7:00 बजे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात सेना के जवान संतोष पवार (उम्र 30) निवासी नासिक महाराष्ट्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है साथी जवानों ने उनके कमरे का काफी देर तक दरवाजा खटखटाया जब काफी देर बाद जवाब न मिलने से दरवाजा तोड़ा गया तो वह पंखे से रस्सी के द्वारा लटके हुए मिले दोनों ही मामलों में पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

घर की गहराई में किया Suicide

जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रचार ने बताया कि सेना में BSF जवान बंसीलाल सारस्वत के सुसाइड होने की सूचना मिली थी उनके शव को घर के बेसमेंट में पंखे से लटका पाया गया बंशीलाल 22 साल से बीएसएफ में राष्ट्रीय सेवा कर रहे थे हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे इसी मामले में पुलिस की जांच में बंशीलाल के छोटे भाई ने बताया कि उन्हें किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं थी और ना ही अभी तक कोई सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है।

रेंज के पास बनवाया घर बंसीलाल के छोटे भाई दामोदर ने बताया कि BSf में 22 साल से नौकरी के दौरान बंशीलाल देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसी कारण BSF प्रिंस के मुख्यालय से उनका घर एक किमी दूर स्थित बड़ी क्षेत्र में ही था बच्चों की पढ़ाई बीकानेर में हो रही थी ऐसे में वह अपने गांव आते सिर्फ खास मौका पर उपलब्ध रहते हैं जानकारी के मुताबिक बंसीलाल के सुसाइड का अभी तक कोई ठोस कारण या सुसाइड पत्र प्राप्त नहीं हुआ है सुसाइड के समय उन्होंने जूते पहने हुए थे और गले में मफ़लर लगाए हुए थे।

8 महीने पहले पोस्टिंग और अब Suicide 

राजस्थान बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नोर्थ कैंप में तैनात संतोष पवार नासिक निवासी महाराष्ट्र ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ऐसा करने से सेना के अधिकारी मौके पर पाहुंचे संतोष पवार की पोस्टिंग करीब 8 महीने पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुई है बुधवार की शाम कैंप से सीधे अपने कमरे की ओर चले गए थे काफी देर से कैमरा बंद ही था तो साथियों को कुछ संदेह हुआ तो कमरे के बाहर से आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब ना मिला काफी देर तक दरवाजा खटखटाना पर कोई हलचल या जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया और कमरे के अंदर देखा तो संतोष पंखे से लटके हुए मिले आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर महाजन पुलिस पर पहुंची सुसाइड के कर्म का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Bsf Soliders Suicide: राजस्थान के बीकानेर में सेना के दो जवानों ने किया सुसाइड एक लटका घर पर, तो दूसरे ने फायरिंग रेंज में किया…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.