BUDGET EV-BIKE : एक चार्ज में 175 km की रेंज, बाज़ार में आई एक इलेक्ट्रिक बाइक ₹3000 में बुकिंग क़ीमत मात्र…जाने पूरी जानकारी

BUDGET EV-BIKE : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी पॉपुलर Rorr सीरीज़ में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Rorr EZ लॉन्च की है. यह बाइक रोज़ाना के सफर को आसान और आरामदायकबनाने के लिए डिज़ाइन की गई है.

मार्केट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक बाइक; सिंगल चार्ज पर 175 km की रेंज, ₹3000 में बुकिंग

देश में इलेक्ट्रिक वहनो को लेकर मानो क्रांति आ गई है. टू-व्हीलर सेगमेंट में खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का दबदबा लगातार बना हुआ है. अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लोगों की पसंद बनने लगी हैं. हाल ही में बाइक बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाया था. अब एक और कंपनी ने इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (E-Motorcycle) पेश कर दी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी पॉपुलर Rorr सीरीज़ में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Rorr EZ लॉन्च की है. यह बाइक रोज़ाना के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

12 thoughts on “BUDGET EV-BIKE : एक चार्ज में 175 km की रेंज, बाज़ार में आई एक इलेक्ट्रिक बाइक ₹3000 में बुकिंग क़ीमत मात्र…जाने पूरी जानकारी”

Comments are closed.