Burning Case: दो भाई ने मिलकर मां और बहन के साथ किया कुछ ऐसा की, पूरे इलाके में सनसनी, वजह इतनी खतरनाक की दिल दहल जाए…पढ़े पूरी खबर

Burning Case

Burning Case: बस्ती के सट्टा गांव में मां बेटी को जिंदा जला जलाने वाला मामला सामने आते ही पूरे क्षेत्र में ख़ौफ़ का माहौल मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घटना से सारे सबूत जमा किए और इसी अपराध में परिवार के दो भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगा था परिवार के लोगों ने बताया था कि यह दोनों भाई कई दिनों से धमकी दे रहे थे अब अपनी मां बहन को जिंदा जला जला कर मार डाला..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Burning Case: 2 भाइयों ने मिल माँ और बहन को ज़िंदा जलाया 

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने क्षेत्र से सट्टा गांव में एक खौफनाक घटना सामने आई है जमीनी विवाद में दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां बहन को जिंदा जला दिया है था जिसमें से मृतक मां का एक बेटा सगा तो दूसरा सौतेला था जमीन के लालच में अंधे हो चुके भाइयों ने रिश्ते को बड़ी हैवानियत और क्रूरता के साथ खत्म कर दिया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घर के अंदर से चौकी पर दोनों जले हुए शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे घटना की जानकारी के बाद SP गोपाल चौधरी और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए थे।

Burning Case: मृतिका के पति की कैंसर से हुई मौत 

मृतिका के पति की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी मृत्यु से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के नाम को जमीन और दोनों बेटों के नाम पर जमीन का वरसात कर दिया था पिता के मरने के बाद जब दोनों बेटों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका खूब विरोध किया और जमीन अपने नाम करने के लिए लगातार अटकलें और दबाव बनाने लगे इसके बाद जमीन विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें सुनवाई चल रही थी 5 दिसंबर को मुकदमा में मृतिका और बेटी को गवाही देनी थी उसे एक दिन पहले उनके शव कमरे से बरामद किया गया है।

Burning Case: दूसरी बेटी और दामाद ने लगाए गंभीर आरोप

मृतिका की दूसरी बेटी और दामाद ने मृतिका के दोनों बेटों और एक पाटीदार पर हत्या के आरोप लगाए हैं मृतिका की बेटी का कहना है कि उसने वह अपनी बहन को सुबह कई बार फोन लगाया फोन की घंटी जाने पर भी फोन ना उठने के कारण उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से बात कर तभी पड़ोस की लड़की उसके घर में गई तो वह घबरा कर रो बैठी उसने फोन पर रोते हुए बताया कि घर के कमरे से बहुत धुआं निकल रहा है इसके बाद दूसरी बेटी ने गोरखपुर में अपने मामा को फोन लगाया और उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना थाने में दी मृतिका की बेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा कि उसके दोनों भाइयों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

Burning Case: छोटी बेटी अविवाहित, पास थी 2 बीघा ज़मीन 

मृतिका की दूसरी बेटी ने बताया कि पिता की वसीयत में जमीन होने से परिवार में मुकदमा चल रहा था जिसमें गवाही होनी थी कमलेश कौशल और करुणाकर पर मृतिका की बेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी मां और बहन की हत्या के आरोपी वही है मृतिका के दामाद ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनके ससुर को कैंसर हुआ तो डॉक्टर ने जवाब दे दिया था उन्होंने अपनी छोटी बेटी जिसकी शादी नहीं होती उसके नाम पर 2 बीघा जमीन वरासत में करती थी.

Burning Case: मौके पर पहुंची पुलिस ने लिए सबूत जांच पड़ताल जारी

दूसरी पत्नी के नाम भी जीवन जीने के लिए कुछ जमीन वरासत कर दीजिए इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कमलेश है जिसने जमीनी विवाद में इस घटना को बेहद खौफनाक तरीके से अंजाम दिया है SP गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि एक मकान में दो महिलाओं की जली हुई लाश मिलने की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुँची पुलिस ने सबूत लिए है और जांच पड़ताल जारी रखी है ऐसा बताया जा रहा है कि महिलाओं को जिंदा जलाया गया और उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई और फॉरेंसिक टीम को जांच में लाया गया फिर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now