कनाडा का भारत पर हमला: कनाडा बोला भारत लॉरेंस बिश्नोई गैंग से टारगेट किलिंग करवा रहा है निशाने पर खालिस्तान !

कनाडा बोला – भारत लॉरेंस गैंगस्टर से टारगेट किलिंग करवा रहा है निशाने पर खालिस्तान भारत का जवाब वही पुराने टुडे वही पुरानी बातें वही पुरानी वही पुराने आरोप |

कनाडा ने भारत पर मंगलवार को नए आरोप लगाए हैं, जिसमें जस्टिन टुडे के पुलिस अधिकारियों ने कहा है, कि भारत सरकार ने कनाडा में खाली स्थानीय और साउथ एशियाई मूल के लोगों को टारगेट करने के लिए आपराधिक गैंग लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल किया है और उनसे टारगेट किलिंग करवाई गई है।
कनाडा पुलिस विभाग आरसीएमपी में असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिज सिटी गोविंद ने कहा है कि लॉरेंस गैंग का भारतीय सरकार के एजेंटस के साथ कनेक्शन है।
इससे पहले भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे ने भारत सरकार के एजेंट पर खुफिया जानकारी जुटाना टारगेट किलिंग और कनाडा के नागरिकों को धमकाने व हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

RCMP के सबूत पर हवाला देते हुए टुडे ने कहा था।

“कनाडा से निकल गए भारत के 6 डिप्लोमेट्स उन गतिविधियों में शामिल थे| जिससे लोगों को खतरा है कनाडा ने इस मामले को लेकर भारत के साथ काम करने की कई कोशिका की लेकिन भारत ने हर बार मदद से इनकार कर दिया था।
भारत में टुडेक  के आरोपों पर पलटवार करते हुए बी बुनियादी बताया एवं भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा वहीं बिना कोई पुख्ता सबूत दिए रटते रटते आप द्वारा हमारे हाई कमिश्नर को टारगेट किया जा रहा है भारत ने कहा..
“वही पुराने टुङो है वही पुराने बयान दौड़ा रहे हैं और उन पुरानी वजह से”|

जस्टिन टुडे के मोदी सरकार पर पांच बड़े गंभीर आरोप।क्या ?

  • पहला आरोप – कनाडा भारत के संबंधों को लंबा इतिहास है लेकिन अभी जो हो रहा है उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
  • दूसरा आरोप – मैं पिछले हफ्ते पीएम मोदी से बात की थी उन्हें बताया था| कि सिंगापुर में हमारे sco के बीच होने वाली बैठक कितनी अहम होगी।
  • तीसरा आरोप -भारत सरकार ने यह गलत सोच लिया है, कि वह कनाडा की धरती पर हमारे लोगों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकती है यह बर्दाश्त नहीं होगा।
  • चौथा आरोप -हमने उम्मीद की थी कि भारत हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
  • पांचवा आरोप -जब हमें पता चला कि भारत नजर की हत्या के पीछे है तो हमने भारत सरकार का सहयोग मांगा पर उन्होंने हमारी मांगे ठुकरा दी।

जाने तीन दिन के भीतर भारत कनाडा के बीच क्या-क्या हुआ?

13 अक्टूबर कनाडा ने भारत की को एक चिट्ठी भेजी इसमें कहा कि भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा दूसरे डिप्लोमेट्स एक मामले में संदिग्ध है, कनाडा ने मामले की जानकारी नहीं दी पर इसे नजर मामले से जोड़कर देखा गया |

14 अक्टूबर भारत ने अपने डिप्लोमेट्स को संदिग्ध बताई जाने पर विरोध जताया और कनाडा के राजदूत को तलब किया कुछ ही घंटे बाद भारत में

संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमा को वापस बुला लिया देर रात खबर आएगी कनाडा ने भी भारत से अपने छह राजदूतों को वापस आने का आदेश दिया।

15 अक्टूबर कनाडा के प्रधानमंत्री ने ख़ालिस्तनी आंतकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट के सीधे तौर पर शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया ।

दावा किया गया अमित शाह के इशारों पर खालिस्तानियों पर हमला हुआ, टुङो ने एक बार फिर भारत के संबंध खराब होने के बाद अमेरिका और ब्रिटेन को अप्रोच किया टुडे ने ब्रिटिश पीएम की करे स्टमक से बात की है। टुडे ने कहा हम दोनों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा और कानून का शासन बनाए रखने के मुद्दे पर चर्चा की।

इसके अलावा टुडू ने अमेरिका और फाइव आइस देश के नेताओं से बात करने की जानकारी विधि है, फाइव आइस में अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा,न्यू शामिल है टुडे ने कहा कि हमने भारत को लेकर सभी देशों से रिपोर्ट साझा की है।

इस बीच अमेरिका मीडिया हाउस वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह और रॉ एजेंट ने मिलकर कनाडा में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और खालिस्तानी आतंकियों पर हमले की इजाजत दी थी।

वाशिंगटन पोस्ट ने एक कनाडा अधिकारी के हवाले से बताया कि भारतीय डिप्लोमेट्स कई लोगों पर कनाडा जाने की इजाजत के बदले क्या जानकारी देने का दबाव बनाते थे। इस काम का नेतृत्व कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर संजय वर्मा करते थे, रिपोर्ट के मुताबिक 12 अक्टूबर को कनाडा के साथ ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को एक मीटिंग में इसकी जानकारी भीदी थी।

 

पिछले 2 साल में 6 खालिस्तान नेताओं की मौत जाने कौन-कौन
  • रिपूदमन सिंह मलिक 15 जुलाई 2022
  • दूसरा अमरप्रीत शर्मा 29 में 202
  •  हरदीप सिंह निज्जर 18 जून 2023
  •  करणवीर सिंह गर्छ 2 जुलाई 2023
  •  सुख डंक 21 सितंबर 2023
  • हरप्रीत सिंह उप्पल 11 नवंबर2023

 

कनाडा पुलिस ने लगाई आप भारतीय एजेंट ने कई जानकारियां जुटा कनाडा पुलिस के कमिश्नर माइक दोगे मैं प्रिंस कॉन्फ्रेंस भी की उन्होंने कहा कि कनाडा में भारतीय राजनीतिक और अधिकारियों ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर गुप्त तरीके से भारत सरकार के लिए जानकारियां जुटाई है इसके लिए भारतीय अधिकारियों ने एजेंट का इस्तेमाल किया इनमें से कुछ एजेंट को भारत सरकार के साथ काम करने के लिए धमकाया गया उन पर दबाव बनाया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने जून जानकारी जुटा इसका इस्तेमाल दक्षिण एशियाई लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है, हमारे भारत सरकार के अधिकारियों को इसके सबूत दिए थे और उनसे हिंसा को रोकने और सहयोग करने की अपील की थी।

दोनों देशों के बीच तनाव की वजह आखिर है क्या?

खालिस्तानी आतंकी निज्जर है जिसकी पिछले साल हत्या हुई थी 18 जून  की शाम को कनाडा के सारे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी कनाडा के प्रधानमंत्री टुडे ने पिछले साल 28 सितंबर को भारत सरकार पर नजर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था जिसे भारत ने खारिज किया था।
इसके बाद 3 में को नजर की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया यह तीनों आरोपी भारतीय हैं कनाडा पुलिस ने कहा कि इन पर पुलिस कई महीनो से नजर रखे हुई थी उन्हें यकीन है कि इन्हें भारत से नेचर को करने का काम सोपा था तब भारत ने इस मामले पर कहा था कि यह कनाडा का आंतरिक मामला है।

जाने टुङो के लिए निज्जर का मुद्दा अहम क्यों?

कनाडा में अक्टूबर 2025 में संसदीय चुनाव है खालिस्तान समर्थकों को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे की पार्टी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है हालांकि पिछले महीने ही टुडे सरकार में शामिल खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह की एनडीपी पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है।
गठबंधन टूटने की वजह से टुडे सरकार अल्पमत में आ गई थी हालांकि 1 अक्टूबर को हुए बहुमत प्रशिक्षण में तोड़ो की लिबरल पार्टी को एक दूसरी पार्टी का समर्थन मिल गया था इस वजह से स्टूडियो ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया था।
परंतु 2021 की जनगणना के मुताबिक कनाडा की कुल आबादी 3.89 करोड़ है इनमें 18 लाख भारतीय हैं यह कनाडा की कुल आबादी का 5% है इनमें से 7 लाख से अधिक सिख है जो कुल आबादी का 2% है।


Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “कनाडा का भारत पर हमला: कनाडा बोला भारत लॉरेंस बिश्नोई गैंग से टारगेट किलिंग करवा रहा है निशाने पर खालिस्तान !”

Comments are closed.