Husband-Wife Chain Snatching Case : बैंक से लिया लोन नहीं चुका पाने के कारण बैंक से आ रहा था दबाव फिर पति-पत्नी उतरे ऐसे काम में जहां एक झटके में मिल जाते अच्छे रुपए सिर्फ़ एक झटके में आ जाती मोटी रक़म आती इस काम में पति की मदद पत्नी करती थी..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति-पत्नी ने बैंक से बनवाया क्रेडिट कार्ड इसके बाद शौक पूरा करने के लिए लिया लोन लेकिन लोन समय पर नहीं चुका पाने के कारण बैंक का ब्याज बढ़ता गया जिससे बैंक वाले लोन चुकाने का दबाव बनाते थे तो फिर ऐसे उतरे काम में जहां मिलती मोटी रकम सिर्फ एक झटके से आती थी इस काम में पति की मदद पत्नी करती लेकिन ये काम ज्यादा ना चल सका और पुलिस दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
पति-पत्नी मिलकर महिलाओं से करते Chain Snatching
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले दो व्यक्तियों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है इन लुटेरों के पास से एक सोने की Chain अन्य लूट के ₹3200 रुपए और घटना में उपयोगी स्कूटी को बरामद किया गया है थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र अजनारा मार्केट गाजियाबाद के पास कुछ बदमाशों द्वारा एक महिला की सोने की चेन छीन ली गई थी इसी मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी वह लूटी गई चेन को बरामद किया गया जिसमें पुलिस की टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरा को चेक किया गया और आगे की घटना का पता करने के लिए घटना में शामिल महिला जिसके साथ लूट हुई उससे पूछताछ की गई तब सामने आया की घटना में शामिल एक महिला स्कूटी चलाती है जो मैन्युअल इनपुट देते हुए अच्छे से सीसीटीवी कैमरे में चेकिंग के दौरान Chain Snatching के आरोपियों को पकड़ा गया।
गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए विवेक पांडे निवासी सकरी ग्रीन सोसाइटी मूल निवासी ग्राम मठिया थाना गोसाईगंज जिला अयोध्या और विवेक पांडे की पत्नी कृति शर्मा थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से घटना में शामिल स्कूटी और लूटी गई चैन के साथ अन्य लूट के ₹3200 रुपए बरामद किए गए है।
राह चलते लोगों को बेचते Chain Snatching का सामान
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पति पत्नी ने HDFC क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था जिसकी किस्त समय पर नहीं दे पाने के कारण बैंक के द्वारा वसूली के लिए लगातार दबाव दिया जा रहा था जिससे पैसों की कमी के कारण महिलाओं से उनकी सोने की Chain Snatching कर लेते इससे पहले पूर्व गैलरिया मार्केट क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एक महिला की सोने की Chain Snatching हुई थी जिसे एक रात चलते व्यक्ति को हालातो की मजबूरी का हवाला देकर बेच दी थी।
3 thoughts on “Chain Snatching Case : पति-पत्नी करते थे ऐसा धंधा जिसमें महिलाओं को बनाते शिकार और पत्नी करती मदद, लोन नहीं चुका पाने के कारण किया ऐसा काम…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.