CM Convoy Accident: राजस्थान के पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी 3 बार पलटी मारी, 5 पुलिसकर्मी घायल, हादसे से मचा हड़कम्प..पढ़े पूरी खबर

CM Convoy Accident Rajasthan Pali Accident News

CM Convoy Accident: मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के म्रात शोक में शामिल होकर लौट रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की काफिले के एक वाहन के पलट जाने से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और यह हादसा पाली जिले में हुआ है घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया था उनका प्रारंभिक इलाज चल रहा है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला..अधिक पढ़े.

CM Convoy Accident: पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी पलटने से हड़कम्प 

राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे की काफिले से एक वाहन का एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद हड़कंप मचा गया इसी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है यह जानकारी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मीडिया पोस्ट और फेसबुक में भी दिए उन्होंने बताया कि मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम दिवस के महत्व रूप में बैठने गई थी यहां से जोधपुर रोड स्टेशन एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी का पाली में एक्सीडेंट हो गया।गाड़ी के अंदर बैठे पांच पुलिसकर्मी रुपाराम, सूरज, भागचंद,, जितेंद्र नवीन घायल हो गए हैं यही पुलिस वाहन तेज अफसर में था इसलिए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तीन बार पलट गई।

CM Convoy Accident: लौटते समय 3 बारी पलटी गाड़ी 

जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक और SDM मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और बताया पुलिस वहां किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया था यह वहां पूर्व सीएम के वहां के पीछे चल रहे थे मामुंडारे से जोधपुर लॉटरी बस थी घायल पुलिस ने राज्य के चिकित्सालय वाली पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उन्होंने छुट्टी दे दी गई राजस्था गुड नाइट की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके पर पहुंचे उन्होंने घायलों का इलाज करवाया और बताया जा रहा है कि पुलिस वहां किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई थी यह भगवानपुर कम के वहां के पीछे चल रहा था वह मुंडारा से जोधपुर लौट रही थी घायल पुलिसकर्मी को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाइए जान का प्रारंभिक इलाज चल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now