CM योगी : योगी के 5 बड़े एक्शन, जिम ट्रेनर द्वारा महिला की हत्या करने की घटना के बाद महिला सुरक्षा के लिए पुरुषों पर…जाने पूरी खबर

CM योगी : दरअसल उत्तरप्रदेश के कानपुर में हाल ही में एक घटना हुई थी, जिसमें -जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या कर दी थी। लगभग एक महीने बाद, उस का खुलासा हुआ था। इस के बाद उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने 28 अक्टूबर 2024 को प्रदेश सरकार को लिखित तौर पर जिम और योग केंद्र पर महिला ट्रेनर के होने का प्रस्ताव भेजा था, उस में पांच प्वाइंट रखे थे। जिसमें पुरुष दर्ज़ी द्वारा महिला के कपड़ों का माप नहीं लिया जाएगा ।

CM योगी और महिला आयोग ने लिया एक्सन   

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने E-TV भारत से बातचीत में कहा कि योगी सरकार को लिखित तौर पर प्रस्ताव दिया गया था, जिस में खास बात यह रखी गई थी कि जिम एवं योग केंद्र में महिला ट्रेनर का होना अनिवार्य होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिम एवं योग केंद्र में केवल पुरुष ट्रेनर नहीं रहेगा. महिलाओं के लिए अलग से महिला ट्रेनर रखना अनिवार्य हो। इस के अलावा सभी जगह सीसीटीवी कैमरे का होना भी अनिवार्य हो। साथ ही दर्ज़ी की दुकानो पर महिला कर्मचारी होनी चाहिए नहीं तो पुरुषों के द्वारा महिला के कपड़ों का माप लेना मान्य नहीं होगा । 

प्रदेश सरकार ने अब इस पर स्वीकृति दे दी है। महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत ही अहम कदम उठाया गया है. इस से उत्तर प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।

महिलाओं के साथ बढ़ती हिंसाओ को देख उठाया बड़ा कदम 

जिस तरह कानपुर में जिम ट्रेनर ने एक महिला को मौत के घाट उतारा उस तरह की दूसरी कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए, इसलिए ही महिला आयोग ने यह कदम उठाया है। उस पर प्रदेश सरकार ने अपना सहयोग प्रदान कर के साबित कर दिया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर है।
अब सभी जिम एवं योग केंद्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी महिला ट्रेनर का होना जरूरी है। जिस भी जिम एवं योग केंद्र में महिला ट्रेनर नहीं होगी, उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब आयोग ने सभी जिले के DM और SP को यह आदेश लागू करने को कहा है।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “CM योगी : योगी के 5 बड़े एक्शन, जिम ट्रेनर द्वारा महिला की हत्या करने की घटना के बाद महिला सुरक्षा के लिए पुरुषों पर…जाने पूरी खबर”

Comments are closed.