Congress MLA On BJP : 5 करोड रुपए का ऑफ़र दिया , मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई, बोले विजयपुर उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस के विधायक…पढ़े पूरी खबर

Congress MLA Made Serious Allegations Against BJP

Congress MLA Made Serious Allegations Against BJP : विजयपुर उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस के विधायक मुकेश मल्होत्रा ने एक ऐसा बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है उन्होंने बताया कि जब वह कांग्रेस के प्रत्याशी बने तो तो उनको BJP ने धमकाया और चुनाव छोड़ने के लिए 5 करोड़ का ऑफ़र दिया जब मैंने नहीं बोला तो मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.

Congress MLA, ”मुझे BJP उम्मीदवार ने घर आकर धमकाया ”

विजयपुर से Congress के नवनिर्वाचित MLA मुकेश मल्होत्रा 28 नवंबर को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से उनका स्वागत हुआ इसी मौके पर मुकेश ने BJP पर कई गंभीर आरोप भी लगाए मुकेश ने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में जब मैं उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हुआ तो मुझे भाजपा की ओर से धमकाया गया उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार टीआई है और वो SDOP के साथ मेरे घर आए थे उन्होंने मुझे धमकाया कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है वरना तुम्हें पता ही है हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते है तो तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना होगा।

BJP MLA : 5 करोड़ लो और चुनाव छोड़ दो नहीं तो  

कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने इतना ही नहीं आगे बताया कि मुझे चुनाव में ना खड़े होने के 5 करोड रुपए देने का ऑफर आया आगे मुझसे कहा गया कि 2 करोड रुपए अभी ले लो बाकी 3 करोड़ तुम्हें बाद में दे दिए जाएंगे जब मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुआ तो मुझे जान से मारने की कोशिश की गई यह बीजेपी के डकैतों के द्वारा की गई जानलेवा कोशिश थी लेकिन मैं रुका नहीं और डरा नहीं चुनाव लड़ा उपचुनाव के दौरान पुलिस और अधिकारी बीजेपी के सारे पर काम कर रहे थे वोटिंग पोलिंग बूथ पर हमारे एजेंट को बैठने नहीं दिया गया वरना हम यह वोट 50,000 से अधिक लेकर जीतते ।

Congress के अध्यक्ष ने भी लगाए BJP पर गंभीर आरोप 

वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के जीतू पटवारी ने कहा की लाडली बहन और किसानों के लिए किए गए झूठे वचनो से BJP पार्टी 2023 में भी जीती थी इसके बाद लोकसभा में इन मुद्दों ने उनके साथ भी दिया भारत में पहली बार ऐसा हुआ कि सभी विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं की जासूसी की है और सारी की सारी जानकारी भाजपा तक पहुंचाई है जिससे कांग्रेस के नेताओं को ब्लैकमेल और धमकाया गया है जैसे रामनिवास रावत की कमजोरी को बीजेपी तक पहुंचाना इसीलिए Congress से वह BJP में शामिल हो गए थे जब से भाजपा के हाथ में संविधान है तभी से BJP के द्वारा 50-50 करोड रुपए में कई MLA खरीदे गए हैं अमरवाड़ा में भी फर्जी तरीक़े से कांग्रेस प्रत्याशी को 3000 वोटो से हराया गया अगर बीजेपी में ताकत है तो निर्मला सप्रे का इस्तीफा करवाए और चुनावी में मैदान में आए।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Congress MLA On BJP : 5 करोड रुपए का ऑफ़र दिया , मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई, बोले विजयपुर उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस के विधायक…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.