Dangerous Lover Lawyer News: वकील गिरिजा शंकर ने अपनी लिव इन पार्टनर गीता की SUV गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी लखनऊ के वकील गिरिजा ने अपनी प्रेमिका और लिव इन पार्टनर गीता का 1 करोड रुपए का बीमा करवाया और फिर खुद Lover ने गाड़ी गीता पर चला दी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.
Dangerous Lover News: प्रेमिका के 1करोड़ रुपए के लिए किया कांड!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को PJI में रहने वाली महिला गीता और उसके लिव इन पार्टनर गिरिजा के यहां से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें गीता के प्रेमी ने ही हत्या को हादसे के तौर पर दिखाने की कोशिश करी है परंतु पुलिस की जांच और इलाके में लगे CCTV विडियो से पूरी घटना का खुलासा हो गया है लखनऊ पुलिस के अनुसार गीता के Lover गिरिजा शंकर ने हत्या करने से पहले अपनी लिव इन पार्टनर का एक करोड़ का बीमा करवाया था अब इस बीमें के रुपयों को हड़पने के लिए खुद वकील ने अपनी SUV गाड़ी गीता के ऊपर चढ़ा दी और पूरी वारदात को हादसा जताने की कोशिश की है लखनऊ पुलिस ने इस मामले में वकील गिरिजा शंकर को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयोग ली गई गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
Dangerous Lover News: पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ?
शुक्रवार की सुबह PJI इलाके में हाईवे के नजदीक गीता घायल हालत में लोगों को मिली थी इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने बुरी तरीके से घायल हुई गीता को अस्पताल पहुंचाया है जहां अस्पताल पहुंचने पर गीता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था इसके बाद गीता के एक परिजन नहीं उसके लिव इन में रह रहे पार्टनर और Lover गिरिजा शंकर पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु गिरिजा शंकर जो कि एक वकील है वह इस पूरे घटनाक्रम को एक हादसा बताने की कोशिश करता रहा जब लखनऊ पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल चालू की तो CCTV वीडियो के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो गया जिसमें देखा गया कि गिरिजा शंकर ने अपनी SUV कार से गीता को कुचलकर मौत के घाट उतारने की साजिश को अंजाम दिया इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी वकील गिरिजा शंकर को अपनी हिरासत में ले लिया है।
प्रेमिका पर था शक तो पहले करवाया 1 करोड़ का बीमा फिर खुद ही बना हत्यारा
लखनऊ पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य कारण गीता के द्वारा शादी का दबाव बताया जा रहा है हालांकि इतना ही नहीं है क्योंकि वकील गिरिजा शंकर पर लखनऊ समेत रायबरेली में भी कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं लखनऊ के ही कृष्णा नगर थाने में वकील गिरिजा शंकर पर गैंगस्टर एक्ट का मामला भी दर्ज है इस मामले में एक और नया खुलासा सामने आया जिसमें बताया जा रहा है कि Lover वकील गिरिजा को अपनी लिव इन पार्टनर गीता पर शक था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर में है जिसके तहत उसने यह साजिश रची और कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेमिका और लिव इन पार्टनर का एक करोड़ का बीमा करवाया और खुद उसमें नॉमिनी बना जिसके बाद 1 करोड़ की रकम खाने के लिए उसने खुद की SUV लेकर गीता को कुचल दिया और लगातार लखनऊ पुलिस को गुमराह करता रहा की यह पूरा एक हादसा है इसके बाद गीता के एक परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुल गया।