Delhi Cyber Case: 7000 km दूर विदेश से आया व्यक्ति, दिल्ली में जीने लगा अमीरों की ज़िंदगी, तलाशी लेते ही पुलिस के दिल्ली उड़े होश…पढ़े पूरी खबर

Delhi Cyber Case
Delhi Cyber Case: दिल्ली में बैठकर विदेशी व्यक्ति ने कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया और उनसे लाखों रुपए की ठगी की. पर व्यक्ति पुलिस की पकड़ में तब आया जब उसने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की एक महिला के साथ 15 लाख से ज्यादा ठगी करके लाखों कमा लिए..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

साइबर ठगी के नए-नए तरीके निकले के जा रहे हैं. shaadi.com पर फेक प्रोफाइल बनाकर युवती से 15 लाख 72 हजार की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक विदेशी नाइजीरियन आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी का वीजा और पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बाद भी दिल्ली में अवैधानिक तरीके से आरोपी रह रहा था. ऑनलाइन तरीके से आरोपी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है।

Delhi Cyber Case: शादी का झाँसा देकर लिए लाखों 

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की shaadi.com की प्रोफाइल पर नक़ली आईडी बनाकर युवती से 15 लाख 72 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है. जिसकी रिपोर्ट पर डोंगरगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच कर रही थी. आरोपी ने आलोक देशपांडे के नाम से पीड़िता से विवाह के संबंध में बात कर खुद को यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत होना बताया और जल्दी भारत वापस लौटकर पीड़ित से शादी कर घर बसाने की बात कही।

इस दौरान पीड़ित महिला को एक अनजान महिला का फोन आया और बताया गया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयरपोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आए हैं, उसे मुद्रा को भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज कराने के लिए फीस जमा करनी होगी, पैसे की अर्जेंट जरूरत बात कर इमोशनल ब्लैकमेल कर आरोपियों के द्वारा विभिन्न खातों से कई किस्तों में 15 लाख 72 हजार रुपए ठगी कर खाते में डलवा लिए गए और सभी मोबाइल बंद कर दिए गए. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

Delhi Cyber Case: महिला के साथ मिल देता अंजाम, अवैध रूप से भारत में 

नक़ली प्रोफाइल बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी नाइजीरियन आरोपी द्वारा फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है और एक महिला के साथ उनके द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया और इस तरीके के अन्य मामलों को भी अंजाम दिया गया है. जिनकी जांच पुलिस कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. डोंगरगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पूरी कार्रवाई की है।

Join WhatsApp

Join Now