Deoghar Teacher Firing : महिला प्रिन्सिपल को मारी गोली, शिक्षक लेके आया बंदूक़ और बच्चों के सामने चला दी…पढ़े पूरी खबर

Teacher Firing On School Principal

Deoghar Teacher Firing On Lady Principal : देवघर से बेहद गंभीर मामला सामने आया जिसमें एक सरकारी स्कूल में टीचर ने अपने स्कूल की प्रिंसिपल पर गोली चला दी है प्रिंसिपल ने बताया कि गलत डिमांड कर रहा था जिससे नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है..आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Teacher ने बच्चों के सामने Principal पर दो गोली दागी 

झारखंड के देवघर जिले से गुरुवार को एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को एक स्कूली शिक्षक ने कक्षा के अंदर छात्रों के भीतर गोली मारकर घायल कर दिया स्कूल Principal चांदनी कुमारी ने बताया है कि आरोपी Teacher शैलेश यादव है जो उनसे गलत डिमांड कर रहे थे जिसे उन्होंने नहीं स्वीकार किया तो इससे क्रोधित होकर शैलेश यादव ने हत्या करने की कोशिश की है पुलिस ने बताया कि इस घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक उन्नत माध्यमिक विद्यालय में हुई है देवघर के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि चांदनी कुमारी के हाथ में गोली लगी है इसको अंदर गोली चलने से पूरे स्कूल और क्षेत्र में दहशत का माहौल है स्कूली बच्चों के परिजनों ने कहा है कि अब हम हमारे बच्चों की सुरक्षा की चिंता हो रही है।

Teacher की पहली गोली बच्चे को लगते-लगते बच गई 

पीड़िता घायल Principal चांदनी कुमारी ने बताया कि जिस समय गोली मारी गई उसे समय वह बच्चों को कक्षा में पढ़ा रही थी तभी Teacher शैलेश यादव कक्षा में घुसे और बंदूक तानी जिस वक्त उन्होंने पहली गोली चलाई उसे वक्त गोली साइड में फायर हुई जिससे एक बच्चे के गोली लगते बच गई इसके बाद आरोपी ने दूसरी गोली लोड की और फिर वापस चलाई जिससे उसका निशाना चूक गया और गोली मेरे हाथ में आ लगी आरोपी हत्या के उद्देश्य से आया था पीड़िता के मुताबिक यह घटना जब हुई जब वह कक्षा में छात्रों को पढ़ा रही थी उन्होंने कहा यादव बंदूक लेकर कक्षा में घुसे और उन पर गोली चला दी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिकोण से ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कोई विवाद था और इस गोली कांड में एक बच्चा घायल होते बाल-बाल बचा है ।

बच्चों के भोजन की सरकारी योजना में Teacher को पैसे लेने थे 

principal चांदनी ने आगे बताया कि शैलेश यादव मध्यान भोजन योजना की राशि में से कुछ श्रम गलत तरीके से लेना चाह रहा था जिस धन को देने के लिए मना किया गया उससे नाराज होकर शैलेश ने उन पर गोली चला दी है।वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि देवघर सदर अस्पताल में पीड़िता का इलाज किया जा रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है SP ने बताया कि आरोपी सहायक Teacher शैलेश यादव मौके से घटना स्थल से फरार हो गया इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है

 

Join WhatsApp

Join Now