Dhaulpur Sucide Case: पत्नी से हुआ झगड़ा तो पहुंचा रेलवे स्टेशन, फिर ट्रेन के आगे छलांग लगाई छलांग, फिर ट्रैन की टक्कर के बाद पटरी पर गिरा मालगाड़ी ऊपर से गई फिर भी ज़िंदा…पढ़े पूरी खबर

Dhaulpur Sucide Case Today News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dhaulpur Sucide Case: पत्नी से हुआ नाराज़ तो पहुंचा रेलवे स्टेशन, ट्रेन के आगे छलांग लगाई छलांग, फिर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि ज़िंदा बच गया धौलपुर शहर में एक व्यक्ति ने ट्रैन के आगे छलांग लगा दी जिससे वो..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Dhaulpur Sucide Case: पत्नी से झगड़ा, तो नाराज़गी में ग़लत कदम

एक व्यक्ति की अपनी पत्नी से कहासुनी हो जाने के बाद इस तरह नाराज हो गया कि वह जान देने पर तुल गया. गुस्से में लाल पीला होकर यह पति जान देने के लिए घर से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया.वहां उसने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी. यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. लेकिन वह व्यक्ति गाड़ी से टकराकर पटरियों के बीच सीधा गिर गया. उसके बाद पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. लोगों ने उसे जाकर देखा तो वह जिंदा था. उसके कुछ चोटें आईं थी. बाद में रेलवे पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार ये मामला धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के जेल फाटक के पास का है. वहां गुरुवार को दोपहर में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मूलचंद कोली (40) के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई. इस हादसे में मूलचंद के कुछ चोटें आई हैं. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत में सुधार है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान ले लिए हैं।

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली के AIMS में ली आखिरी सांस, भारत के दूरदर्शी नेता और रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने गुरुवार को दुनिया से कहा अलविदा…पढ़े पूरी खबर

Dhaulpur Sucide Case: रेलवे पटरियों पर गिरने के बाद बेहोश 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूलचंद चलती हुई मालगाड़ी के आगे Sucide करने की इच्छा से कूदा था. लेकिन वह मालगाड़ी से टकराकर पटरियों के बीच गिर गया. पटरियों के बीच में गिरने के बाद वह बेहोश हो गया. वह बेहोशी की हालत में पटरियों के बीच पड़ा रहा और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. पुलिस ने उसे उठाकर अस्पताल में पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचित किया।

Dhaulpur Sucide Case: ट्रैन से टक्कर के बाद भी बचा ज़िंदा 

मूलचंद ने बताया कि वह धौलपुर में पेच वाले हनुमानजी मंदिर के पास रहता है. गुरुवार को उसकी पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. इससे वह गुस्सा हो गया था. उसके बाद उसने ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके लिए वह स्टेशन गया था. लेकिन उसकी ये इच्छा पूरी न हो सकी  और वह बच गया. मूलचंद के सुसाइड का यह प्रयास और उसके बचने की कहानी काफ़ी चर्चा में है।

LIC Monthly Income Plan: LIC के साथ ₹3 लाख निवेश करे और हर महीने कमाए ₹26,000 अपने खाते में सीधा, LIC लाईं नई योजना अब पेन्शन जैसी सुविधा…पढ़े पूरी जानकारी

(Disclaimer – अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके, तो बिना देर किए ज़रूरत होने पर फ़ोन कर एक जीवन को बचाए)

Join WhatsApp

Join Now