DJ कांड : हरदोई में शादी के बाराती पंडाल में बैठकर खाना खा रहे थे बाराती तभी अचानक से एक युवक ट्रैक्टर लेकर पंडाल में घुसा और देखते देखते ही निकली चीख पुकार..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े
DJ पर हुआ विवाद इतना बढ़ा की पुलिस को आना पड़ा
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शादी में तब हंगामा मच गया जब बारात के खाने के समय बाराती पंडाल में एक युवक ट्रैक्टर लेकर घुस गया जिसकी वजह थी कि बारात में डीजे बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की पुलिस बुलाकर विवाद शांत किया बाराती और दूसरे पक्ष को समझाकर पुलिस लौटी इसके बाद शादी का कार्यक्रम चालू हुआ जब लोग खाना पंडाल में बैठकर खा रहे थे तभी अचानक से एक युवक सनकी तौर से ट्रैक्टर अंदर लाया और सीधा पंडाल में घुसा दिया शादी समारोह में इस दौरान लोगों में काफ़ी हड़कंप मच गया सभी और सब तरफ चीख पुकार की आवाज है नाचने लगी युवक बोला कि DJ पर क्यों नहीं बजाया गाना घटना में आठ बाराती गंभीर घायल हो गए।
प्रतीतात्मक फ़ोटो
UP में शादी समारोह में हुआ विवाद बदला हादसे में
यूपी के हरदोई मैं भगोली थाना सुन्नी गांव बारात आई जिसमें DJ पर गाना बजाने के के पीछे बारातियों और दूसरे पक्ष में विवाद हो गया जब इसके बाद बाराती पंडाल में भोजन कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के और से परिवार के एक व्यक्ति ने बारातीयो पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे विवाह पंडाल में आठ बाराती गंभीर रूप से घायल हुए और पंडाल में भारी नुकसान हुआ सूत्रों के मुताबिक सुन्नी गांव में सत्यपाल पुत्र शंभू की पुत्री की बारात आई हुई थी जिसमें यह हादसा हो गया।
बारात घर के मुख्य दरवाजे आयी होती तब DJ पर गाना बज रहा था गाने को बदलने के कारण दो पक्षों में विवाद हो गया जिनमें कुछ देर तक आपसी विवाद चलता रहा उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में विवाद शांत किया गया इसके बाद पुलिस वापस लौटी हुई चली जिसके थोड़े समय बाद दोनों पक्षों में विवाद पुनः वापस बढ़ा यहां तक की मारपीट हुई फिर मामला शांत किया और द्वारचार की रस्म शुरू हुई।
8 बारातियों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
सर्विस रोड लगे पर लगे विवाह पंडाल मैं बाराती भोजन कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के परिवार के ही कल्लू पुत्र भीखा का रजनीश पुत्र कल्लू राज किशोर और छोटे पुत्र कल्लू की बारात से हाथापाई वह मारपीट होने लगी इसके बाद रजनीश अपना ट्रैक्टर लेकर अचानक से आया किनारे पर लगे पंडाल में ट्रैक्टर चढ़ा दिया और जिससे जिसमें 8 बाराती घायल हो गए घायल विजयपाल, चावली, पूजा, सुदीप, अनुराधा, श्रवण समेत आठ बाराती घायल हुए पंडाल को भारी नुकसान हुआ उसमें उपलब्ध सभी विवाह के समान कुर्सी, मेज और भी अन्य सामान की क्षति हुई जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई घायलों को CSC कच्छोंना में भेजा गया वहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया इसके बाद सतपाल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की।
1 thought on “DJ : शादी के पंडाल में बाराती खा रहे थे खाना तभी अचानक से गुस्सा ट्रैक्टर युवक बोला डीजे पर क्यों नहीं, और कर दिया कांड…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.