Dungla: डुगंला उपखण्ड के ग्राम करसाना के मोती वेला तपोस्थली भुमि पर महन्त श्री शिवानंद गिरीजी महाराज हेराई मठ धोलागढ़ के पावन सानिध्य में पंच दिवसीय 25 कुण्डीय यज्ञ आयोजन में सोमवार को सन्त श्री अवधेश चेतन्य ब्रह्मपुरी महाराज सुरज कुण्ड से आगमन होगा। एवं रविवार को राजस्थान सरकार सहकारिता मंत्री श्री गोतम कुमार दक का आगमन होगा।
Dungla में यज्ञ के उपलक्ष्य में पंच दिवसीय मेला आयोजित
यज्ञ के उपलक्ष्य पंच दिवसीय मेला आयोजित हुआ।मेला गुरुवार से सोमवार तक रहेगा एवं मेले में डोलर, चकरी, झुल्ले, सर्दी के कपड़े एवं खिलोने की विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगाई गयी। गुरुवार सुबह नो बजे चारभुजा मन्दिर करसाना गावं से मोती वेला धुणी तक विशाल कलश यात्रा निकाली जिसमें सैंकड़ों अतिथि,श्रद्धालु भक्तजन एवं महिलाओं ने लिया भाग। एवं पच्चीस कुण्डीय यज्ञ में पच्चीस जोड़े बेठाएं गये एवं जोड़ें पांचों दिन विधिवत बिठाएं जायेगें।इस उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा रखा गया जिसमें प्रतिदिन सैंकड़ों भक्तजनों ने पावन प्रसाद ग्रहण करते हे।
(यह जानकारी डुगंला ब्लॉक मीडिया के प्रभारी आदरणीय कालू राम मेवाड़ा गायरी करसाना ने दी जिनका तूफ़ानी खबर ह्रदय से धन्यवाद करता है )