Electric Highway News 2025 : Rajasthan वासियों के साथ-साथ दिल्ली वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात आने वाली है हाल ही में दोनों प्रदेश की सरकारों ने Rajasthan to Delhi के लिए Electric Highway बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 6000 किलोमीटर लंबी रे Electric Highway Railway बनाने की महत्वाकांक्षा जतायी है।
यही योजना भारत को ग्रीन एनर्जी की दिशा में ले जाने के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हो सकती है साथ में इस योजना से ई मोबिलिटी को बढ़ावा भी मिलेगा। 6000 किलोमीटर लंबे Electric Highway बनाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने बीते दिन जारी कर दिया है जिसमें चार्जिंग की भी सुविधा रहेगी।
आने वाले सालों में सरकार रेलवे पर बहुत बड़ा परिवर्तन करने जा रही है अब आपको आगामी वर्षों में हर जगह अब Electric Highway नजर आएंगे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ तौर पर कहा है कि जल्द ही सरकार दिल्ली से जयपुर के लिए Electric Highway बनाने जा रही है लेकिन क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक हाईवे या एक्सप्रेस कैसे काम करता है यह सुविधा क्या होती है तो चलिए आपको हम इस लेख में बताते हैं।
आखिर क्या है Electric Highway?:
एक ऐसा सड़क नेटवर्क है जो विशेष कर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया जाता है लंबी दूरी की यात्रा को कम समय में ही तय कर लेता है जो इंफ़्रा सिस्टम चार्जिंग रखता है।
Electric Highway की सबसे बड़ी खास बात है यह रहेगी की चार्जिंग इंफ्रा सिस्टम बिल्कुल रेलवे जैसे होगा. जैसा की आपने देखा ही होगा ट्रेन कैसे ऊपर लगे तार के साथ दौड़ती है, ठीक वैसा ही ट्रक और गाड़ियों के लिए भी होगा. आने वाले सालो में में ट्रेन के साथ ट्रक और अन्य वाहनों में भी पेंट्रो की सुविधा लगा दि जाएगी . जो वाहनो के इंजन को सीधे तौर पर पावर सप्लाई करेंगे. इलेक्ट्रिक हाईवे की सबसे बड़ी खास बात यह होगी की ये ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को भी कम करने में बहुत ही ज्यादा मदद करेंगे।
3 – सरकार जल्द Delhi to Jaipur के बीच में विद्युत राजमार्ग बनाने की योजना पर काम करने वाली है । जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग तरीके से ही सड़क लेन बना दी जाएगी। इन Electric Highway से लंबी दूरी की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और सुलभ बना दिया जाएगा, जिससे भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांगे भी बहुत बढ़ने लगेगी ।
4 – इलेक्ट्रिक हाईवे का चौथा सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा की बहुत अधिक ईंधन बच सकेगा । और इसके अलावा भी , Electric Highway पर आपको सोलर एनर्जी के साथ राज्य ग्रिड भी देखने को मिलेगा।
5 – बतादे की Electric Highway पर सभी वाहनों को इलेक्ट्रिसिटी ओवरहैड वायर्स (रोड के ऊपर लगे बिजली के तार) के द्वारा मिलती है। जिससे एक और बहुत बड़ा लाभ यह हो जायेगा है कि गाड़ियों को चार्जिंग स्टेशनों पर रोक कर चार्ज करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी पड़ता। ट्रैनों की तरह आने वाले समय में गाड़ियों पर भी पेंट्रोग्राफ लगा दिया जायेगा ।
क्या यह योजना सरकारी योजना होगी ?
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन को इलेक्ट्रिफिकेशन करेगी जिससे डीजल और पेट्रोल की खपत और प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा ।
इसके अतिरिक्त सरकार ‘स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे’ पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक शानदार राजमार्ग बनाने की योजना पर काम रही है, जो बड़ी पहल का एक अभिन्य हिस्सा होगा। ईटी सूत्रों के अनुसार, केंद्र का सबसे बड़ा लक्ष्य 6,000 किलोमीटर Electric Highway हर हाल में बनाना है।
जर्मनी और स्वीडन में भी ट्रकों और बसों के लिए ऐसे हाईवे बना दिए गए हैं । इस प्रकार का Electric Highway Project भारत जैसे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में मदद करता हुआ नजर आ सकता है । क्योंकि इससे बहुत मात्रा में ऊर्जा बचेगी, प्रदूषण कम हो जायेगा और परिवहन भी बेहद आसान होगा।