EMPLOYEES WILL GET A GIFT: जयपुर: Rajasthan में भजनलाल सरकार आगामी फरवरी के तीसरे सप्ताह तक अपने शासनकाल का दूसरा बजट पेश कर सकती है। राजस्थान ने बजट कों लेकर तैयारी काफी तेज कर डाली है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma अब व्यापारिक, राज्य कर्मचारियों और औद्योगिक संगठनों से मिल प्री-बजट मीटिंग का ऐलान कर चुके हैं।
EMPLOYEES WILL GET A GIFT: प्रदेश में अब उद्योगपति से लेकर कर्मचारियों तथा व्यापारियों में सम्भावना बढ़ गई है। बीते दिन खेमराज कमेटी की रिपोर्ट पब्लिक होने से अब उसमे सरकारी कर्मचारियों की मांगों को इंकार होने से राजस्थान प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए यह आगामी बजट काफी खास हो सकता है।
सरकर इस बजट में कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से अब उनके सलेक्शन स्केल कों चार बार यानि की 9, 18 और 27 वर्ष के पैटर्न को जल्द बदलकर अब बजट में 8, 16, 24 व 32 वर्ष कर कों शामिल कर सकती है। वहीं इसके अतिरिक्त अब दूसरी ओर, अलग कैडर के भी पदनाम बदल जाने और कुछ कैडर की भर्ती में बढ़ोतरी होने के प्रावधान पर भी अब सरकार के द्वारा गंभीरता से विचार दिए जा रहा है।
कर्मचारी संगठनों के ये थे कुछ सुझाव :
दरअसल, आपको बतादे की पिछले दिनों 80 कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बजट पूर्व संवाद बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सामने काफी सारे प्रावधानों पर ज्यादा फोकस किया।. जिसमे पदनाम, सलेक्शन स्केल, व ठेका प्रथा कों समाप्त करने हेतु विशेष मुद्दे थे।
सीएम ने बजट पूर्व चर्चा में ये भी कह डाला था की ऐसी डिमांड अब सबके सामने रख दी जाये, जो निश्चित ही पूरी होनी चाहिए जो कई सालों से अटक रखी हैं. बताया ये भी जा रहा है कि अब काफी लंबे समय से चलने वाली सरकारी कर्मचारी संगठनों की मांग पर अब सरकार शीघ्र ही एसीपी 9, 18 और 27 वर्ष की जगह 8, 16, 24 व 32 वर्ष की कर सकते है.
इसके साथ ही अब विभिन्न विभागों में तैनात संविदा कर्मचारियों के लिए जो पूर्व में RLSDC के गठन की घोषणा करी गयी थी। अब सरकार फिरसे नए सिरे से बड़ा कॉरपोरेशन प्लानिंग में जुट गयी है।
जिससे अब इसके जरिये सभी संविदा कर्मचारियों को सरकारी सेवाओं में लगाया जायेगा। मंत्रालयिक कर्मचारियों के वेतन और पदोन्नति सहित विभागों में अब वरिष्ठता को लेकर भी निदेशालय बनाये जा सकते है। इसके अतिरिक्त अब छोटे विभागों के कर्मचारियों को बड़े विभागों के कर्मचारियों के जैसे ही पदोन्नति के अवसर और टाइम बार्ड में प्रमोशन भी दिया जा सकता है।
EMPLOYEES WILL GET A GIFT in Upcoming Budget :
आगामी बजट की तैयारी के मध्य अब सरकारी कर्मचारी संगठन भी यह उम्मीद जता रहे है कि प्रदेश सरकार उनके हित में इस बजट में कुछ विशेष घोषणा जरूर करेगी।
अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने साफ तौर पर यह कह डाला की सरकार से अब इस आगामी बजट में सरकारी कर्मचारियों को बहुत ज्यादा उम्मीद हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों जब कर्मचारी संगठनों के साथ बजट की चर्चा करी थी।, उसी दौरान ही पदोन्नति में 9, 18,27 वर्ष की जगह 8, 16, 24 व 32 वर्ष करने हेतु चर्चा करी गयी।