Fake Gold: 1 साल में 28 बार आया जयपुर, होटल में लेता कमरा और फ़ोन पर होती डील, व्यक्ति की लाल कार से मिली ऐसी चीज़ की पुलिस भी हैरान…पढ़े पूरी खबर

Fake Gold in Jaipur Rajasthan
Fake Gold: राजस्थान की जयपुर पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचने वाले टटलू गैंग के मुख्य आरोपी लीडर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों को लूटता था..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Fake Gold: लोगों को सस्ते दामों में बेचता सोने के बिस्किट और ईंट

आज के समय में कई तरह से ठगी और लूट होती हैं. पुलिस को ऐसे लोगों की जानकारी मिलने के बाद उनकी तलाश लगी रहती है. पिछले कुछ समय से जयपुर में टटलू गैंग की खूब चर्चा हो रही थी. ये गैंग लोगों को सस्ते दाम पर सोना बेचता था. सोने में भी ये गैंग गहने नहीं बल्कि सोने की बिस्किट या ईंट बेचता था. ये सोना मार्केट प्राइस से सस्ता तो होता था लेकिन नकली होता था।

जयपुर पुलिस के पास टटलू गैंग के कई पीड़ितों ने शिकायत की थी. कम दाम में सोना खरीदने के चक्कर में कई लोगों ने लाखों गंवा दिए थे. इसके बाद से ही लगातार पुलिस इनकी तलाश में थी. अब जाकर पुलिस ने गैंग के लीडर को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ़्तार किया. ये आरोपी 4 बार शहर में नकली सोने की ईंट बेचने के चक्कर में था. लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।

Fake Gold: आरोपी किस तरीक़े से करता सौदा ?

इस मामले की जानकारी देते हुए DCP साउथ दिगंत आनंद से बताया कि आरोपी का नाम इरशाद अली कटूला है. वो मूल रूप से डीग का रहने वाला है. उसने पुलिस के सामने लोगों को नकली सोने की ईंट बेचने की बात स्वीकार की. उसके पास से पुलिस को छह नकली ईंटें भी मिली. आरोपी ने बताया कि वो फोन पर ही अपने शिकार को फंसाता था. एक बार डील हो जाने पर वो आकर सोने की नकली ईंटें थमा जाता था. जयपुर के अलावा गिरोह महाराष्ट्र और गुजरात में भी सक्रिय था।

Fake Gold: एक साल में 28 बार आया, जयपुर पुलिस ही बनी ग्राहक

लीडर पिछले एक साल में 28 बार जयपुर आ चुका था. वो अपनी लाल कार में आता था. आरोपी ने बताया कि अभी तक उसने तीन बार नकली ईंटें बेची है. इससे उसने बीस लाख की ठगी को अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टटलू गैंग का लीडर शहर में है और नकली ईंट बेचने की कोशिश में है. इसके बाद जयपुर पुलिस का ही एक कॉन्स्टेबल उसका ग्राहक बना और उससे सौदा तय किया. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।

Join WhatsApp

Join Now