रविन्द्र सिंह भाटी : शिव के बहुचर्चित विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुक़दमा दर्ज किया गया है. यह मुक़दमा जैसलमेर के झिनझिनयाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. रामगढ़ थानाप्रभारी की ओर से दर्ज कराए गए इस मुक़दमे में विधायक भाटी पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस की ओर से पकड़े गए दो युवकों को जबरन छुड़ा लिया…आइए जानते पूरा मामला…अधिक पढ़े
Image : शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी.
रविन्द्र सिंह भाटी : बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. MLA रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ जैसलमेर के झिनझिनयाली थाना में मुक़दमा दर्ज किया गया है. MLA भाटी के खिलाफ यह मुक़दमा जैसलमेर के रामगढ़ थानाप्रभारी जयकिशन सोनी ने दर्ज कराया है. विधायक पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है. शिव विधायक जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के बईया गांव में बीते शुक्रवार को सोलर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आये थे।
झिनझियाली थाना पुलिस के अनुसार सोलर कंपनी के कार्य में बाधा डालने वाले युवकों को डिटेन कर पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया था. लेकिन विधायक ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजकार्य में बाधा डालते हुए उन युवकों को छुड़वा लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उस समय रामगढ़ SHO जयकिशन सोनी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने शिव विधायक के खिलाफ झिनझियाली थाने में रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया है।
शिव विधायक युवाओं की प्रेरणा हैं और उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि 2 लोगों को पुलिस से छुड़ाने का जो वीडियो गत शुक्रवार को वायरल हुआ था वह जांच में सही पाया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. शिव विधायक युवा हैं और युवाओं की प्रेरणा है उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे कानून को अपने हाथ में लें. इस मामले की जांच CID, CB करेगी।
ओरण का मामला अलग मुद्दा है उसका विषय इससे भिन्न है
SP ने कहा कि बईया मामले में सभी हितधारकों की बात को जिला कलेक्टर सुन रहे हैं. इस मामले में जो भी विधिक रूप से सही होगा पुलिस प्रशासन के सहयोग से वह किया जाएगा. चौधरी ने कहा कि निजी जमीन चाहे किसी व्यक्ति या कंपनी की है उसे पूरा हक है कि वह उसका इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा ओरण का मामला अलग मुद्दा अलग विषय है. इसमें सभी पक्षों की राय जानने के बाद जो सही होगा प्रशासन की ओर से वह निर्णय लिया जाएगा।