FLIGHTS DELAY OR CANCEL : हफ्ते भर में 100 से ज्यादा विमान में बम धमकी मिलने पर भड़की केंद्र सरकार twitter को क्यों लगाई फटकार।

पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली है कल मंगलवार को भी इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया द्वारा संचालित तीस उड़ानों को इसी तरीके की धमकियां मिली थी।

क्यों पड़ी X (ट्विटर) को फटकार ?

पिछले कुछ दिनों से 100 से ज्यादा विमान में बम की धमकियां मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जो पूर्व में ‘ट्विटर’ नाम से जाना जाता था twitter को कड़ी फटकार लगाइए और पूछा है कि ऐसी अफवाह से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के संयुक्त सचिव संकेत एस भोंडवे ने बुधवार 23 अक्टूबर को एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों और एक्स और मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की ओर उन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया इस तरह के अपराध को बढ़ावा देने जैसा काम कर रहा है।

विमान कंपनियो को कितना नुक़सान हुआ ?

NDTV को सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अधिकारी ने सोशल मीडिया कंपनियों के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह उन अपराधों को बढ़ावा देने के बराबर है उन्होंने इस तरह की खतरनाक अफवाह को फैलाने से रोकने के लिए कोई ठोस कदमों के बारे में प्रतिनिधियों से सवाल किए विमान कंपनी के दो अधिकारियों के मुताबिक इन धमकियों की वजह से उत्पन्न व्यवधानों के कारण विमान कंपनियों को लगभग 600 करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

क्या है पूरा मामला जाने !

बता दे कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली है कल मंगलवार को भी indigo, vistara और air india द्वारा संचालित 30 उड़ानों को इसी तरह की धमकियां मिली थी एयरलाइन ने मीटिंग में कहा कि इस दौरान उन्होंने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया और अधिकारियों को सतर्क करते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया हालांकि अभी तक सभी धमकियां अफवाह साबित हुई परंतु इसकी वजह से हजारों यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा और सुरक्षा एजेंसी काफ़ी परेशान रही।

घटनाक्रम की पूरी जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को और इंडिगो की 13-13 उड़ानों को एयर इंडिया और की 12 से अधिक उड़ान और विस्तारा की 11 उड़ानों को सहित करीब 50 उड़ानों को मिली है। पिछले 9 दिन में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 170 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली है इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया मंच के जरिए मिली है जिसकी वजह से कुछ अंतरराष्ट्रीय का रास्ता मोड़ना पड़ा।

 

Join WhatsApp

Join Now